केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बड़ा दावा किया है। पूर्व सीएम ने साफ किया है कि श्री #केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में आसन्न हार से घबराई #भाजपा ने अपने पांच मंत्रियों को चुनाव प्रभारी बना दिया है। यदि भाजपा नेतृत्व इन पांचों की क्षमता को कम समझेगा तो और मंत्रिमंडल का विस्तार कर उन मंत्रियों को भी केदारनाथ में झौंक सकता है तो इसलिये भाजपा के अंदर जो अभ्यार्थी हैं, मंत्री पद पाने के आकांक्षी हैं वह लोग केदारनाथ में कांग्रेस की संभावनाओं को लेकर राज्य के भाजपा नेतृत्व को सावधान कर रहे हैं।
केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में चाहे पांच मंत्री झौंके या 12 मंत्री झौंकें, लेकिन केदारनाथ की जनता ने मन बना लिया है कि उस क्षेत्र की उपेक्षा का दंड वह इस बार भाजपा को देंगे। भाजपा की पराजय केदारनाथ में निश्चित है, लोगों की कुछ अपेक्षा कांग्रेस से भी है, उसे भगवान केदारनाथ जी का स्मरण कर गणेशाय नमः कहते-कहते श्री केदार की प्रतिष्ठा के अनुरूप साफ व स्वच्छ धवल छवि के उम्मीदवार को मैदान में उतरना है।

More Stories
PRSI के अधिवेशन में तमाम सार्थक पहलुओं पर चर्चा
PRSI अधिवेशन का समापन, सीएम धामी ने की सराहना
साइबर फ्रॉड रोकने को लेकर अहम बैठक