आज सुबह केदार घाटी का मौसम साफ होने के साथ ही एमआई-17 और चिनूक से एयर लिफ्ट रेस्क्यू शुरू हो गया है। जहां एमआई-17 चारधाम हेलीपैड गुप्तकाशी पर यात्रियों को उतार रहा है जबकि चिनूक गौचर हवाई पट्टी पर यात्रियों को उतार रहा है। वहीं लिंचोली एवं भीमबली तक पहुंचे यात्रियों को हैलीकॉप्टर से नीचे लाया जा रहा है। आज अब तक कुल 340 यात्रियों को केदारनाथ, लिंचोली व भीमबली से सुरक्षित एयरलिफ्ट किया गया है। सुरक्षित पहुंचे यात्रियों के स्तर से उत्तराखण्ड सरकार व स्थानीय प्रशासन व रेस्क्यू टीमों का आभार प्रकट किया गया है।
More Stories
रुद्रप्रयाग में डंपर खाई में गिरने से 2 लोग घायल
उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आगाज
आदि कैलाश रूट पर फंसे यात्रियों का रेस्क्यू