लोकसभा चुनाव की गहमागमही के बीच उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस बहुत सुस्त पार्टी हो गई है. कांग्रेस में सत्ता की भूख नहीं है यही वजह है कि आज बीजेपी ने कांग्रेस की जगह ले ली है। हरीश रावत ने कहा, “हम जब तक सत्ता की भूख पैदा नहीं करेंगे तब तक चुनौती से निपटना आसान नहीं है।
हरीश रावत ने कहा कि मौजूदा दौर में हर स्तर पर…सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं, राज्य स्तर पर ग्राम स्तर पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का काम अपने हाथ में ले लिया है. जब तक हम उन्हें उस काम से अलग नहीं करेंगे तब तक हम कैसे अपने गांव के..जिले के नेता हो पाएंगे. इसलिए भूख को पैदा करने की जरूरत है। हरीश रावत ने कहा कि इस काम में गठबंधन के साथी भी मेहनत कर रहे हैं।
हरीश रावत ने कहा कि मौजूदा दौर में हर स्तर पर…सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं, राज्य स्तर पर ग्राम स्तर पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का काम अपने हाथ में ले लिया है. जब तक हम उन्हें उस काम से अलग नहीं करेंगे तब तक हम कैसे अपने गांव के..जिले के नेता हो पाएंगे. इसलिए भूख को पैदा करने की जरूरत है। हरीश रावत ने कहा कि इस काम में गठबंधन के साथी भी मेहनत कर रहे हैं।सबको मेहनत की जरूरत- हरीश रावत
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, इस समय हर कांग्रेसी को अपनी शक्ति से खड़ा रहना होगा। हमारे पास साधन नहीं है…पार्टी के सामने बहुत सारी दिक्कतें खड़ी की गई हैं सत्ता के द्वारा धर्मशक्ति और सत्ता शक्ति का दुरुपयोग किया जा रहा है। ऐसे में जब तक करो या मरो की शक्ति से चुनाव नहीं लड़ेंगे तब तक काम नहीं चलेगा। कांग्रेस आलसी हो गई है के बयान पर कांग्रेस नेता ने कहा कि इसकी सत्यता को हमें स्वीकार करना पड़ेगा. बीजेपी जिस तरह सत्ता में रहकर सक्रिय है कांग्रेस उस अपेक्षा में सक्रिय नहीं दिख रही। हरीश रावत ने ये जरूर कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस में वो भूख दिख रही है, मुझे लगता है कांग्रेस सभी सीटों पर 2009 के नतीजों को दोहराएगी। हरीश रावत ने कहा कि पौड़ी सीट पर कांग्रेस लीड कर रही है और उसी तर्ज पर हरिद्वार में भी कांग्रेस आगे बढ़ना चाहती है। हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड की पांचों सीटों पर कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ रही है और नतीजे भी सकारात्मक ही आएंगे।

More Stories
खेल महाकुंभ की सफलता को लेकर पिथौरागढ़ में तैयारी तेज
विजय दिवस पर पिथौरागढ़ में अमर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
विजय दिवस पर सीएम धामी ने दी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि