लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को उत्तराखंड से मिली निराशा के बाद हरीश रावत आप एकांत में चिंतन मनन करेंगे। इस चिंतन के लिए हरीश रावत ने टिहरी को चुना है। वही टिहरी जहां 2007 में कांग्रेस आखिरी बार विधानसभा चुनाव जीती थी। हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए लिखा है
मैं 15 और 16 जून, 2024 को टिहरी कोटी कॉलोनी में प्रवास करूंगा। यह मेरा #टिहरी का भ्रमण नहीं है, बल्कि एक एकांगी चिंतन के लिए प्रवास मात्र है। टिहरी और टिहरी के बेटे और बेटियां कांग्रेस से कुछ रूठ गई हैं। कांग्रेस ने टिहरी जनपद में ऐतिहासिक विकास कार्य किये, ऐसे-ऐसे निर्माण और विकास के स्रोत स्थापित किये हैं, महा योजनाएं बनाई जो न भूतों न भविष्यति !
उसके बाद भी टिहरी हमसे रूठ गई है। हमने टिहरी और उत्तरकाशी में इतने विकास कार्य करवाए कि वहां के उस कालखंड के विधायकों को लोग विकास पुरुष के नाम से संबोधित करने लगे। हमसे रूठ गए, अपना उनको लिया है जिनका टिहरी और उत्तरकाशी के विकास में कोई योगदान नहीं है। मैं चिंतन भी करूंगा, यथा संभव विमर्श भी करूंगा, अवसर मिला तो उत्तरकाशी भी जाऊंगा। मेरा टिहरी और टिहरी के लोगों से 1980 से जब मैं सांसद बना था, तब से एक गहरा रिश्ता बन गया। मैं उस रिश्ते की डोर को भी थामे रहना चाहता हूं इसलिये अवसर मिला तो डोबरा चांटी के पुल पर मैं उस डोर को मजबूती देने का आवाह्न भी करूंगा।
।।जय हिन्द।।

More Stories
PRSI के अधिवेशन में तमाम सार्थक पहलुओं पर चर्चा
PRSI अधिवेशन का समापन, सीएम धामी ने की सराहना
साइबर फ्रॉड रोकने को लेकर अहम बैठक