शैक्षिक भ्रमण पर उत्तराखण्ड आए सीआरपीएफ के प्रशिक्षु अधिकारियों ने सचिवालय में मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी से शिष्टाचार भेंट की। मुख्य सचिव ने प्रशिक्षु अधिकारियों को उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। मुख्य सचिव तथा प्रशिक्षु अधिकारियों के मध्य राज्य में आपदा प्रबंधन, विकास योजनाओं और सीमांत गांवों में विकास कार्य के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई।
सीएस ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाने और आतंकवाद विरोधी कार्रवाई में राज्यों की सहायता में सीआरपीएफ की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। सीएस ने कहा कि देशव्यापी उपस्थिति के साथ राज्य पुलिस से सहयोग करते हुए विभिन्न परिस्थितिजन्य मांगों के साथ तेजी से समायोजन करने की उल्लेखनीय क्षमता ने सीआरपीएफ को व्यापक रूप से स्वीकृत बलों में से एक होने की प्रतिष्ठा प्रदान की है।
More Stories
वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में उत्तराखंड के जवानों ने दिखाया दमखम
जबरन धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर सीएम ने की जनसहभागिता की वकालत
मुख्यमंत्री धामी ने आपदा प्रभावित उत्तरकाशी का हवाई जायजा लिया