18 March 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

सीएस से मिले ट्रेनी सीआरपीएफ अफसर

सीएस से मिले ट्रेनी सीआरपीएफ अफसर

शैक्षिक भ्रमण पर उत्तराखण्ड आए सीआरपीएफ के प्रशिक्षु अधिकारियों ने सचिवालय में मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी से शिष्टाचार भेंट की। मुख्य सचिव ने प्रशिक्षु अधिकारियों को उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। मुख्य सचिव तथा प्रशिक्षु अधिकारियों के मध्य राज्य में आपदा प्रबंधन, विकास योजनाओं और सीमांत गांवों में विकास कार्य के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। सीएस ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाने और आतंकवाद विरोधी कार्रवाई में राज्यों की सहायता में सीआरपीएफ की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। सीएस ने कहा कि देशव्यापी उपस्थिति के साथ राज्य पुलिस से सहयोग करते हुए विभिन्न परिस्थितिजन्य मांगों के साथ तेजी से समायोजन करने की उल्लेखनीय क्षमता ने सीआरपीएफ को व्यापक रूप से स्वीकृत बलों में से एक होने की प्रतिष्ठा प्रदान की है।

See also  आशा नौटियाल के केदारनाथ में शराब और मांस वाले बयान पर मनोज रावत ने बीजेपी को घेरा