उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। खासकर हरिद्वार के हालात पर चिंता जताई है। हरीश रावत ने कहा है हरिद्वार की स्थिति का ज्वलंत उदाहरण रानीपुर मोड़ पर ज्वैलरी शोरूम में पड़ी दिन-दिहाड़े डकैती, भरे बाजार में डकैत आए भी इस तरीके से जैसे मेहमान आ रहे हों और निकल भी ऐसे गये जैसे मेहमान जा रहे हों और अभी तक भी पुलिस उनको गिरफ्तार नहीं कर पाई है। यदि 11 सितंबर को शाम तक भी पुलिस डकैतों को पकड़ने और माल बरामद करने में विफल हो जाती है तो दिनांक-12 सितंबर को मैं जनपद हरिद्वार के चंद्राचार्य चौक से परशुराम चौक तक गिरती हुई कानून व्यवस्था की स्थिति पर अपना आक्रोश प्रकट करने के लिए #पदयात्रा करूंगा, उससे पहले प्रातः 11:15 बजे 15 मिनट का मौन उपवास रखूंगा, उसके बाद पदयात्रा करूंगा। आप सब इस यात्रा में अपना योगदान देने के लिए सादर आमंत्रित हैं।
More Stories
सीएम धामी ने दिखाई बाइक रैली को हरी झंडी
मुख्यमंत्री धामी ने अफसरों को दिए अहम निर्देश
पिथौरागढ़ में पूर्व सैनिकों के लिए सेना की शानदार पहल