उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। खासकर हरिद्वार के हालात पर चिंता जताई है। हरीश रावत ने कहा है हरिद्वार की स्थिति का ज्वलंत उदाहरण रानीपुर मोड़ पर ज्वैलरी शोरूम में पड़ी दिन-दिहाड़े डकैती, भरे बाजार में डकैत आए भी इस तरीके से जैसे मेहमान आ रहे हों और निकल भी ऐसे गये जैसे मेहमान जा रहे हों और अभी तक भी पुलिस उनको गिरफ्तार नहीं कर पाई है। यदि 11 सितंबर को शाम तक भी पुलिस डकैतों को पकड़ने और माल बरामद करने में विफल हो जाती है तो दिनांक-12 सितंबर को मैं जनपद हरिद्वार के चंद्राचार्य चौक से परशुराम चौक तक गिरती हुई कानून व्यवस्था की स्थिति पर अपना आक्रोश प्रकट करने के लिए #पदयात्रा करूंगा, उससे पहले प्रातः 11:15 बजे 15 मिनट का मौन उपवास रखूंगा, उसके बाद पदयात्रा करूंगा। आप सब इस यात्रा में अपना योगदान देने के लिए सादर आमंत्रित हैं।
More Stories
खेल मंत्री रेखा आर्य ने की महत्वपूर्ण बैठक
राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर यूपीसीएल की भी तैयारी
सीएम धामी ने सारी गांव के होम स्टे में किया रात्रि प्रवास