17 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

उपनल कर्मचारियों के साथ हरीश रावत

उपनल कर्मचारियों के साथ हरीश रावत

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज देहरादून में उपलब्ध कर्मचारियों के आंदोलन को समर्थन दिया। हरीश रावत कर्मचारियों की रैली में शामिल हुए और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। हरीश रावत ने कहा कि मैं केवल मुख्यमंत्री आवास या विधानसभा कूच पर भाग लेता हूं आज सुबह मैंने जब समाचार पत्र में पढ़ा है कि #उपनल कर्मियों ने कहा है कि हमारी अनसुनी हुई है हम मतांतरण करेंगे, यह उनकी व्यथा की पराकाष्ठा है। जहां पर काम कर रहे हैं वहां काम करते रहेंगे इसकी कोई गारंटी नहीं है। मनमाने तौर पर उनको हटा दिया जाता है। भविष्य के लिए कोई योजनागत सुरक्षा नहीं है। आज मानदेय नाममात्र का, काम का बोझ सर्वाधिक। कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने अपनी सरकारी सेवा अवधि का एक तिहाई हिस्सा इसी अनिश्चितता में काट दिया है। मैं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नागरिक के तौर पर अपने को उपनल कर्मियों की भावना के साथ जोड़ने से रोक नहीं पाया। मैं उनके कूच के प्रारंभ में उनके बीच पहुंचा और उनसे कहा कि यह केवल एक सरकार की समस्या नहीं है, पूरे राज्य के लिए चुनौती है। मुझे विश्वास है कि आज की सरकार उपनल कर्मियों की मांगों का समाधान निकालेगी। दो रास्ते हैं, पहला जो माननीय हाईकोर्ट ने दिखाया है। दूसरा रास्ता है जो 2016 में तत्कालीन सरकार ने प्रस्तावित किया है, आज की सरकार को दोनों को केंद्र बिंदु मानकर थोड़ा संशोधन के तहत समाधान निकालना चाहिए। आशा है Pushkar Singh Dhami जी स्वयं उपनल कर्मियों के भावना की गहराई का संज्ञान लेंगे।

See also  विजय दिवस पर पिथौरागढ़ में अमर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि