उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता हरीश रावत के आह्वान पर देहरादून में आज सीएम आवास कूच किया गया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल मौजूद रहे। सीएम आवास कूच करने से पहले हरीश रावत ने एक घंटे का मौन उपवास भी रखा। हरिद्वार समेत उत्तराखंड के किसानों की समस्याओं को लेकर हरदा ने सरकार पर हमला बोला। हरीश रावत ने आपदा में किसानों को हुए नुकसान का सही मुआवजा देने की मांग की। हरीश रावत ने खासकर हरिद्वार के किसानों का मुद्दा उठाया। प्रदर्शन में हरिद्वार से बड़ी संख्या में किसान भी शामिल हुए। ज्यादातर किसान गन्ने की सड़ी फसल लेकर पहुंचे। कांग्रेस का आरोप है कि हरिद्वार में बरसात के दौरान आई बाढ़ की वजह से किसानों की फसल को भारी नुकसान हुआ है लेकिन मुआवजे के नाम पर सरकार सिर्फ खाना पूर्ति कर रही है कांग्रेस ने सरकार से मांग उठाई कि हरिद्वार के आपदा पीड़ित किसानों के साथ-साथ प्रदेश में जहां भी आपदा से किसानों का नुकसान हुआ है उन्हें मुआवजे की धनराशि बढ़ा कर दी जानी चाहिए।
हरीश रावत का आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि हरिद्वार के किसान परेशान हैं लेकिन धामी सरकार मुआवजे के नाम पर छलावा कर रही है। हरदा ने दावा किया कि हरिद्वार के आपदा प्रभावित सभी किसान मुआवजे के तौर पर दी गई 1100 रुपये की धनराशि सरकार को वापस करना चाहते हैं। इस दौरान हरीश रावत ने गन्ने का समर्थन मूल्य 425 रुपए प्रति क्विटंल करने की मांग भी की।
करन माहरा नहीं आए
हरीश रावत की ओर से बुलाए गए प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा शामिल नहीं हुए। जिसे लेकर सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चा होने लगी। हालांकि कांग्रेस की ओर से इस मुद्दे को तूल ना देने की बात कही गई है। कांग्रेस ने कहा है कि करन माहरा की तबीयत अचानक खराब हो गई इसीलिए डॉक्टर ने उन्हें 26 सितंबर तक आराम करने की सलाह दी है। कांग्रेस की ओर से साफ किया गया है कि प्रदेश अध्यक्ष के सभी कार्यक्रम 26 सितंबर तक निरस्त कर दिए गए हैं इसीलिए आज वो सीएम आवास कूच में भी शामिल नहीं हुए।
कांग्रेस की लोकसभा की तैयारी
कांग्रेस लोकसभा चुनाव में बेहतर नजीते आने की उम्मीद कर रही है इसीलिए प्रदर्शन और आंदोलनों के जरिए कार्यकर्ताओं का जोश जगाने की कोशिश की जा रही है। बागेश्वर उपचुनाव के बाद कांग्रेस का जोश बड़ा है क्योंकि बागेश्वर में भले ही कांग्रेस हारी हो लेकिन बीजेपी की जीत का अंतर कम हुआ है। ऐसे में कांग्रेस को लगता है कि लोकसभा चुनाव के लिए अभी से मेहनत की जाए तो रिजल्ट भी अच्छा आ सकता है। यही वजह है कि सरकार के खिलाफ एक के बाद एक आंदोलन किए जा रहे हैं। 21 सितंबर को महिला कांग्रेस ने सीएम आवास का घेराव किया था और आज हरीश रावत के नेतृत्व में किसानों की आवाज़ उठाने के लिए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला गया। हरीश रावत की नज़र हरिद्वार लोकसभा सीट के टिकट पर है लिहाजा वो अपनी ओर से पूरा जोर लगा रहे हैं, मगर आलाकमान उन पर भरोसा करेगा या नहीं इसे लेकर फिलहाल सस्पेंस है क्योंकि मौजूदा राजनीति में कांग्रेस उत्तराखंड में लगातार नई लीडरशिप डेवलप करने की कसरत में जुटी है ऐसे में हरीश रावत के लिए टिकट हासिल करना भी बड़ी चुनौती होगी।
More Stories
सीएम धामी से मिलीं बॉलीवुड अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी
बापू की याद में होने वाले कार्यक्रम के लिए पर्यवेक्षकों का ऐलान
पौड़ी पुलिस का सत्यापन अभियान जारी