10 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

1994 गोलीकांड मामले में सूर्यकांत धस्माना से जुड़े केस पर सुनवाई

1994 गोलीकांड मामले में सूर्यकांत धस्माना से जुड़े केस पर सुनवाई

उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान हुए खौफनाक रामपुर तिराहा कांड और उसके बाद देहरादून में हुए गोलीकांड से जुड़े एक मामले में हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता और तत्कालीन समाजवादी पार्टी नेता सूर्यकांत धस्माना की अपील पर सुनवाई की। मामला वर्ष 1994 में हुए गोलीकांड से संबंधित है, जिसमें एक आंदोलनकारी की शहादत हो गई थी और दो अन्य घायल हुए थे । नैनीताल हाईकोर्ट  चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति जी. नरेंद्र और न्यायमूर्ति सुभाष उपाध्याय की खंडपीठ ने इस मामले में सुनवाई करते हुए अगली तारीख 30 अगस्त तय की है। हाईकोर्ट में ये मामला सीबीआई द्वारा दायर उस अपील के तहत लंबित है, जिसमें देहरादून की विशेष सीबीआई अदालत के फैसले को चुनौती दी गई है।

See also  कांग्रेस भवन में मनाया गया राज्य स्थापना का रजत जयंती समारोह

प्रकरण के अनुसार, 2 अगस्त 1994 को मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा पर राज्य आंदोलनकारियों पर गोली चलने की घटना के बाद, 3 अक्टूबर 1994 को कई आंदोलनकारी देहरादून स्थित सूर्यकांत धस्माना के आवास पर एकत्र हुए थे। इसी दौरान वहां हुई गोलीबारी में आंदोलनकारी राजेश रावत की मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य घायल हुए थे। इस घटना के बाद धस्माना समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज किया गया।मामला विशेष सीबीआई अदालत में चला, जहां साक्ष्यों के अभाव में अदालत ने सूर्धयकांत स्माना को बरी कर दिया। इसके खिलाफ सीबीआई ने 2012 में हाईकोर्ट में अपील दायर की थी, जो अब तक विचाराधीन है।