30 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कपकोट के पौंसारी में भारी आपदा

कपकोट के पौंसारी में भारी आपदा

जनपद बागेश्वर के कपकोट विकासखण्ड के ग्राम पौंसारी में भारी वर्षा से जनहानि एवं मकान क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। ग्राम बैसानी क्षेत्र में भी भूस्खलन से पशु हानि एवं अन्य क्षति होने की सूचना है। इसकी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंच गई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार स्थानीय विधायक सुरेश गढ़िया एवं डीएम आशीष भटगांई आपदा प्रभावित क्षेत्रों में मौजूद रहकर स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीमें रेस्क्यू कार्य में सक्रिय हैं, जबकि पीडब्ल्यूडी व पीएमजीएसवाई मार्गों को खोलने में जुटी हुई हैं। प्रशासन प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने एवं त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

See also  प्रीतम सिंह के नेतृत्व में डीएम देहरादून से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, एलिवेटेड रोड से जुड़े मसले पर की ये अहम मांग