अगर आपको भी सस्ते टमाटर खरीदने हैं तो ये ख़बर आपके लिए जरूरी है। आपको जानकर हैरानी होगी कि उत्तराखंड के एक शहर में महज 50 रुपये में 1 किलो टमाटर मिल रहे हैं।
देशभर में जंहा टमाटरों के दामों मे 200 रूपये तक प्रति किलो का उछाल आ गया हो वंही महंगे होने की वजह से लोग टमाटर नहीं खरीद पा रहे हैं जिससे रसोई मे बनने स्वादिष्ट भोजन का स्वाद भी फीका पड़ने लगा है। ऐसे मे ऋषिकेश की मंडी मे कृषि उत्पादन मंडी समिति ने परिसर में दो रिटेल काउंटर लगाए हैं। जिनमें 50 रुपए प्रति किलो की दर से लोगों को टमाटर बेचे जा रहे हैं। यह रिटेल काउंटर सुबह 10 से 12 बजे के बीच लगाया जा रहा है।
बता दें कि लगातार बारिश के चलते टमाटर की फसल खराब हो गई है। मैदानी इलाकों से टमाटर ऋषिकेश तक नहीं पहुंच पा रहा है। हिमाचल और उत्तराखंड का टमाटर जो ऋषिकेश में पहुंच रहा है। उसके दाम 100 से 120 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। पहाड़ो मे तो टमाटर के दाम 200 भी पार कर चुके हैं। इस महंगाई को देखते हुए लोग सब्जी पकाने के लिए भी सोचने पर मजबूर होने लगे हैं। इसलिए कृषि उत्पादन मंडी समिति ने शासन के निर्देश पर मंडी परिसर में दो रिटेल काउंटर खोल दिए हैं। जिससे लोगों को सस्ते दामों पर टमाटर उपलब्ध हो सके। आज 50 रुपए प्रति किलो की दर से टमाटर लोगों को बेचे गए। मंडी समिति अध्यक्ष विनोद कुकरेती ने बताया कि जब तक टमाटर के दाम सामान्य नहीं हो जाते तब तक मंडी परिसर में रिटेल काउंटर से लोगों को सस्ते दामों में टमाटर बेचे जाने की कोशिश की जाती रहेगी।
More Stories
140 दिन से चल रहा अनूठा आंदोलन
पिथौरागढ़ में सेना की भर्ती के दौरान बदइंतजामी को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला
महेंद्र भट्ट ने केदारनाथ में बीजेपी की एकतरफा जीत का दावा किया