उत्तराखंड बीजेपी के मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान एक बयान के बाद विपक्ष के निशाने पर हैं। कांग्रेस ने चौहान की मानसिकता पर तो सवाल उठाए ही हैं साथ ही उनकी बातों को बेतुका बताकर जबरदस्त प्रहार भी किया है। कांग्रेस ने तो ये भी आरोप लगाया है कि मनवीर चौहान बीजेपी के मीडिया प्रभारी नहीं बल्कि बीजेपी का झूठ फैलाने वाली फैक्ट्री के ठेकेदार हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि कुछ नेताओं के रहमोकरम पर मीडिया प्रभारी बने मनवीर चौहान अपनी कुर्सी बचाने के लिए बिना सिर पैर की बातें कर रहे हैं। कांग्रेस का आरोप है कि मनवीर चौहान की बातों में ना तो कोई दम है और नाही तथ्यहश हैं। कांग्रेस ने मनवीर चौहान को होमवर्क करने के बाद ही कुछ बोलने की नसीहत भी दी है। कांग्रेस ने दावा किया कि सिर्फ अपने आकाओं को खुश करने के लिए मनवीर चौहान बयानबाजी करते हैं ताकि वो बीजेपी के मीडिया विभाग में मठाधीश बनकर बैठे रह सकें। बीते दिनों मनवीर चौहान नेपी पीसीसी अध्यक्ष करन माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के दिल्ली दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात को लेकर बयान दिया था इसी पर पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने पलटवार किया है और मनवीर चौहान समेत पूरी बीजेपी को गिरेबान में झांकने की नसीहत दी है।
More Stories
धीरेंद्र प्रताप ने पौड़ी में कांग्रेस की एकजुटता का किया दावा
चमोली में मतदान को लेकर दी गई ट्रेनिंग
कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया जनता को धोखा देने का आरोप