21 April 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

आफत में जान! बस सवार बेबस!

आफत में जान! बस सवार बेबस!

 

देहरादून

उत्तराखंड में भारी बारिश लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन चुकी है और यह मुसीबत का तब और बढ़ जाती है जब भारी बारिश के चलते किसी वाहन को नदी के रास्ते गुज़रना पड़ता है। वाहन चालकों की लापरवाही भी कभी कभी सैकड़ों जिंदगियों पर भारी पड़ जाती है। ऐसा ही नजारा देहरादून के शिमला बाइपास चौक के पास रामगढ़ काजवें गांव में देखने को मिला जहां एक यात्री बस बहने से बच गई लोग बस की छत से कूदकर अपनी अपनी जान बचाने के लिए छलांग लगा रहे है। बस यात्रियों से खचाखच भरी थी। तस्वीरों में भयावह मंजर साफ़ दिख रहा है, जहाँ नदी का रपटा पार करते हुए बरसाती नदी के पानी में एक बस फंस गई और इसमें बैठे यात्रियों में हाहाकार मच गया। यात्री खिड़की से बाहर निकल छत पर चढ़ गए और छत पर चढ़े यात्री बस से नीचे कूद कूद कर अपनी जान बचाने को मजबूर थे, अब इसे प्रशासन की लापरवाही कहे या बस चालक की लापरवाही लेकिन बस में बैठे लोगों की ज़िंदगी ख़तरे में पड़ गई।

See also  घर से लापता नाबालिग को रुद्रप्रयाग पुलिस ने किया परिजनों के हवाले