14 March 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

मसूरी एक्सीडेंट में मृतकों की शिनाख्त

मसूरी एक्सीडेंट में मृतकों की शिनाख्त

मसूरी एक्सीडेंट के मृतकों की शिनाख्त हो गई है। पुलिस के मुताबिक आज दिनांक 04-05-24 को समय सुबह 05.30 बजे कोतवाली मसूरी को सूचना मिली की झड़ीपानी से 100 मीटर उपर एक वाहन सड़क से नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें कार सवार लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये है। उक्त सूचना पर थाना मसूरी से पुलिस बल, फायर ब्रिगेड के कर्मचारी तथा एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुँची, तथा राहत एंव बचाव कार्य प्रारम्भ करते हुये वाहन में फंसे लोगो को बाहर निकाला गया, मौके पर एक एंडेवर वाहन संख्या UK 07 BD 8600 दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 60 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर छत के बल गिरा हुआ था। कार में 06 व्यक्ति (04 युवक 02 युवतियां) थे, जिनमे से चारों युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी, दुर्घटना में घायल दोनों युवतियों को पुलिस द्वारा उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनमें से 01 युवती की दौराने उपचार मृत्यु हो गयी तथा दूसरी युवती की नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों द्वारा उसे हायर सेन्टर रेफर किया गया। दुर्घटना के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त सभी लोग आज प्रातः देहरादून से मसूरी घुमने के लिए आये थे, जिनमें से 02 युवक तथा 02 युवतियां IMS यूनिवर्सटी देहरादून तथा 01 युवक DIT यूनिवर्सटी के छात्र है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

See also  पिथौरागढ़ के रामलीला मैदान में होली समारोह

नाम पता मृतक

1- अमन सिंह राणा पुत्र राजेश सिंह राणा, निवासी शंकरपुर, निकट डी0आई0एम0एस0 कॉलेज गेट, सहसपुर, उम्र 22 वर्ष, ( IMS यूनिवर्सिटी )

2- दिंग्याश प्रताप भाटी पुत्र देवेन्द्र सिंह भाटी, निवासी पैटलवुड अपार्टमेंट, ज्वालापुर हरिद्वार, उम्र 23 वर्ष ( IMS यूनिवर्सिटी )

3- तनुजा रावत पुत्री सोहन सिंह, निवासी दुर्गा कालोनी, रूडकी हरिद्वार, उम्र 22 वर्ष ( IMS यूनिवर्सिटी )

4- अशुतोष तिवारी पुत्र वीर बहादुर तिवारी, निवासी निकट थाना नागपानी, रमिला, गांउड पैरामाउंट एक्सपोर्ट, मुरादाबाद, उत्तरप्रदेश

5- हृदयांश चन्द्र पुत्र हरिश चन्द्र निवासी ए0टी0पी0 कालोनी, अनपरा सोनभद्र, उत्तरप्रदेश, उम्र 24 वर्ष ( D.I.T यूनिवर्सिटी)

नाम पता घायल

1- नयनश्री पुत्री संजय कुमार, निवासी न्यू विकास एलक्लेव, रोहतक रोड, मेरठ, उम्र 24 वर्ष ( IMS यूनिवर्सिटी )