ऋषिकेश में कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ ही स्थानीय ठेकेदारों ने हरिद्वार मार्ग पर हो रहे डिवाइडर रैलिंग के निर्माण की ख़राब गुणवत्ता का विरोध जताया । इस दौरान मौके पर ठेकेदार और विभागीय अवर अभियन्ता को बुलाकर दिखाया कि ठेकेदार के द्वारा बिना सीसी के रैलिंग को हथौड़े से ठोककर खडा किया जा रहा है और रैलिंग में बिना प्राइमर के पेंट किया गया है । मौके पर पहुंचे अवर अभियंता संजय पंवार ने ठेकेदार को निविदा शर्तों के अनुसार कार्य करने की हिदायत दी ।
कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने बताया कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की लगातार ख़राब गुणवत्ता और निविदा प्रक्रिया से हट कर कार्य करने की शिकायतें मिल रही है चाहे वह नगर निगम क्षेत्र का डिवाइडर निर्माण हो चाहे वो डिग्री कॉलेज के नाले का घटिया निर्माण हो सभी जगह गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है और क्षेत्रीय विधायक के रोज़ के रस्ते में ये घटिया निर्माण हो रहे है अब हरिद्वार मार्ग पर डिवाइडर पर बन रही रैलिंग निर्माण में घटिया कार्य करने की शिकायत जब स्थानीय लोगों ने दी तो हम कांग्रेस जन स्थानीय लोगों व स्थानीय ठेकेदारों के साथ मौके पर पहुँचे तो देखा कि विभागीय ठेकेदार बिना सीसी के रैलिंग हथौड़े से ठोककर खड़ा कर रहा है और रैलिंग पर बिना प्राइमर के पेंट किया जा रहा है जोकि सरासर गलत है इस गलत कार्य का विरोध जताया गया और मौके पर अवर अभियंता संजय पंवार को बुलाया गया और उन्होंने ठेकेदार को फटकार लगाते हुए सभी कार्य गृणवत्ता के साथ करने की हिदायत दी ।
रमोला ने बताया कि पूर्व में इस तरह के कार्यों की शिकायतें मिल रही है और स्थानीय जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी चुप हैं तो इससे साफ ज़ाहिर होता है कहीं ना कहीं गलत कामों उन जनप्रतिनिधियों की सहमति है तभी वह चुप्पी साधे हुए हैं । हम ऐसे कामों का पुरज़ोर विरोध करते हैं ।
कांग्रेस पार्षद दल के नेता देवेन्द्र प्रजापति व पूर्व नगर अध्यक्ष मदन मोहन शर्मा ने कहा कि हम सभी को जागरूक रहना चाहिये और अपने आस पास हो रहे जनहित के सरकारी कार्यों की गुणवत्ता की जांच करते रहनी चाहिये ताकि भ्रष्टाचार पर चोट की जा सके और सही गुणवत्ता से जनहित के कार्य होंगे ।
मौके पर मदन मोहन शर्मा, अरविंद जैन, पार्षद वीरपाल रमेश रागंड, गौतम राणा, जगवीर नेगी, पिंकेश सेनी, पूर्व सैनिक शीशपाल पोखरियाल, कुशाल सिंह राणा, रोहित नेगी, महेश चौहान, हरीश रमोला आदि मौजूद थे।
More Stories
सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए कांग्रेस की तिरंगा यात्रा
यूनाइटेड सिख फेडरेशन ने किया ऑपरेशन सिंदूर का स्वागत पाकिस्तान के खिलाफ जताया आक्रोश
कर्मचारी महासंघ का आंदोलन 308 दिन से जारी