प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में 78 वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूम एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर कर सीएम श्री पुष्कर धामी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देश प्रदेश के विकास में एकजुट प्रयास करने का आह्वाहन किया।
बलबीर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में हुए इस समारोह में प्रदेश पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में झंडा वंदन कर आजादी का जश्न मनाया गया। इस दौरान अपने संबोधन में सीएम धामी ने सभी कार्यकर्ताओं एवं प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी । साथ ही कहा, आज हम जिस आजादी को जी रहे हैं उसके लिए अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों एवं सेना के वीर जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है । यह दिन उन सभी को श्रद्धांजलि देते हुए, देश राज्य के विकास का संकल्प लेने का भी है । हम सभी प्रदेशवासी हाल में गढ़वाल राइफल्स के शहीद अपने 5 जवानों और कल ही सर्वोच्च बलिदान देने वाले कैप्टन दीपक को भी अपनी कृतज्ञ श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। साथ ही विश्वास दिलाया कि उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाने वाली है, हमारी सेना दुश्मनों का मुंहतोड़ जवाब देगी । उन्होंने आपदा का जिक्र करते हुए कहा, हर साल की तरह इस बार भी हमे प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ा है। केदार घाटी समेत राज्य के अनेकों स्थानों पर भारी नुकसान हुआ है । लेकिन संतोष की बात है कि जनता के सहयोग से हम नुकसान को न्यूनतर करने में सफल रहे हैं । हमे विश्वास है कि शीघ्र ही यात्रा की पुनः शुरू करनें में कामयाब होंगे। साथ ही कहा, आज देश दुनिया में भारत का नाम बढ़ रहा है । लेकिन कुछ विरोधी शक्तियां हैं जिन्हे यह सब हजम नही हो रहा है और वे विकास की राह में कांटे बिछाने का काम कर रहे हैं । लिहाजा देश के आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए हम सबको भी अपने अपनें दायित्व का सामूहिकता के साथ निर्वहन करना आवश्यक है।
सपने साकार करने का संकल्प- भट्ट
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, आज स्वतंत्रता सेनानियों, भारतीय सेना के वीर जवानों और राज्य निर्माण के आंदोलनकारियों के योगदान को याद करने का समय है । हमे संकल्प लेना है, देश और प्रदेश निर्माण के सपनों को साकार करने का। जिसके लिए सबके सामूहिक एवं श्रेष्ठ योगदान की बहुत जरूरत है । हम सबके लिए संतोष की बात है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश इस मार्ग पर काफी आगे बढ़ चुका है, हमे सिर्फ विकास की इस रफ्तार को और अधिक तेज करना है। कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यालय में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से मुलाकात कर शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने देशभक्ति वाले नारों लगाकर और मिष्ठान वितरित कर एक दूसरे को बधाई दी ।
More Stories
नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह
भीमताल बस हादसे के घायलों का सीएम ने जाना हाल, कुमाऊं कमिश्नर को दिए एक्शन लेने के निर्देश
गणतंत्र दिवस की परेड में दिखाई देगी उत्तराखंड की झांकी