जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया है कि समान नागरिक संहिता 2025 के तहत् दिनांक 26 मार्च, 2010 के पश्चात जनपद में हुए कुल विवाह के सापेक्ष यू०सी०सी० पोर्टल पर पंजीकरण की संख्या बढ़ाने हेतु निर्देश दिए हैं। इस क्रम में वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिनांक 16 अप्रैल, 2025 को आहुत समीक्षा बैठक में गृह सचिव महोदय, उत्तराखण्ड शासन द्वारा विशेष कैम्प लगाकर पात्र समस्त व्यक्तियों के यू०सी०सी० पोर्टल पर अविलम्ब पंजीकरण पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए है।
विदित हो कि दिनांक 26 जुलाई, 2025 तक पोर्टल पर पंजीकरण हेतु शुल्क रु० 250.00 मात्र है, इसके पश्चात लोगों को विलम्ब शुल्क भी देना पड़ेगा और सभी सब रजिस्ट्रारों को ऐसे पात्र छूटे हुए व्यक्तियों को नोटिस भी निर्गत करना पड़ेगा।
उक्त के दृष्टिगत् ग्रामीण क्षेत्रों में रोस्टर के अनुसार विशेष कैम्प लगाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों/कार्मिकों को तैनात किया जाता है। इन सभी आयोजित किए जा रहे कैम्प हेतु सम्बन्धित परगना के उप जिलाधिकारी नोडल अधिकारी होगें, जो सभी क्षेत्रीय अधिकारियों/कार्मिकों के माध्यम से सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जनपद के 64 स्थानों में एकदिवसीय कैम्प का आयोजन कराकर प्रगति आख्या से अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे, साथ ही उक्त कैंप में जन समस्या भी सुनवाई की जायेगी जिसमें समस्त विभागो के क्षेत्रीय कार्मिको की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

More Stories
धान खरीद में सुस्ती को लेकर किसान परेशान, कांग्रेस नेता गणेश उपाध्याय ने लगाया घोटाले का आरोप
दून यूनिवर्सिटी में विरासत से विकास तक विषय पर विचार गोष्ठी, दीप्ति रावत ने युवाओं को दिया खास संदेश
उपनल कर्मचारियों की हड़ताल पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रतिमा सिंह ने धामी सरकार पर बोला हमला