21 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

भूस्खलन की जद में इंटर कॉलेज सातशिलिंग

भूस्खलन की जद में इंटर कॉलेज सातशिलिंग

पिथौरागढ़ का सातशिलिंग इंटर कॉलेज खतरे की जद में है। विद्यालय का आधा मैदान आया भूस्खलन की चपेट में प्रांगण का मुख्य हिस्सा टूट चुका है जिसके कारण पूरे विद्यालय के भवन को खतरा हो गया है। आरोप है कि विद्यालय के पास प्रतिष्ठान के मालिक ने विद्यालय प्रांगण की दीवार की नींव खोद दी गई थी जिसके कारण  कुछ वर्षों में लगातार भूस्खलन होता रहा था और समय-समय पर विद्यालय के द्वारा प्रशासन स्तर पर भी शिकायत की गई।

लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। अभी भी भवन स्वामी जे द्वारा चारों ओर से भू कटाव किया जा रहा है। जिससे निकट भविष्य में भी विद्यालय की चाहर दिवारी को गिरने का खतरा बना हुआ है।
विद्यालय का जो प्रांगण है वो मिट्टी भराव करके बनाया गया है प्रांगण का एक हिस्सा टूटने से पूरे प्रांगण को खतरा बना हुआ है जिससे विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को भी खतरा बना हुआ है।
साथ ही विद्यालय के आठ हरे भरे वृक्ष भी इस भूस्खलन की चपेट में आ गए हैं जिनकी छांव में बच्चे बैठा करते थे यहां पर पेयजल व्यवस्था थी जो पहले ही ध्वस्त हो चुकी है।

See also  राहुल के समर्थन में कांग्रेस के प्रदर्शन को बीजेपी ने बताया बौखलाहट