उत्तराखंड कैडर की 2015 बैच की आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल ने भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया है। यह बड़ी खबर देश की राजधानी दिल्ली से सामने आई है, जहां केंद्र सरकार ने उनके इस्तीफे को औपचारिक रूप से मंजूरी दे दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रपति ने रचिता जुयाल का त्यागपत्र 16 सितंबर 2025 से स्वीकार कर लिया है।
राज्य के प्रशासनिक हलकों में रचिता जुयाल को एक दक्ष, ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में जाना जाता था। उनके अचानक इस्तीफे ने न सिर्फ पुलिस विभाग को चौंकाया है, बल्कि इससे अफसरशाही और राजनीतिक गलियारों में भी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि रचिता जुयाल आगे कौन-सी राह चुनती हैं।

More Stories
पिथौरागढ़ पुलिस ने मढ़ खड़ायत में चोरी का खुलासा किया, आरोपी गिरफ्तार
सीएम धामी ने राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं
रुद्रप्रयाग में राज्य आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित