24 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

बर्फबारी के बाद केदारनाथ धाम का भव्य नजारा, सुरक्षा में डटे आईटीबीपी के जवान

बर्फबारी के बाद केदारनाथ धाम का भव्य नजारा, सुरक्षा में डटे आईटीबीपी के जवान

जनपद रुद्रप्रयाग की संपूर्ण केदारघाटी सहित बाबा केदारनाथ के धाम में पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही भारी बर्फबारी ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। जहाँ चारों ओर कई फीट बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है, वहीं इस हाड़ कपा देने वाली ठंड और विषम भौगोलिक परिस्थितियों में जनपद पुलिस रुद्रप्रयाग और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवान अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ कर रहे हैं।

सुरक्षा और निगरानी – केदारनाथ धाम में तैनात पुलिस बल और आईटीबीपी के जवान बर्फबारी के बावजूद मंदिर परिसर और आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों की लगातार निगरानी कर रहे हैं। धाम की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए जवान बर्फ के बीच गश्त (पेट्रोलिंग) कर रहे हैं।

See also  परिवहन प्रणाली बेहतर बनाने की कवायद जारी

प्रतिकूल मौसम में भी अडिग – धाम में तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे गिर चुका है, लेकिन जवानों के मनोबल में कोई कमी नहीं आई है। बर्फबारी के कारण आवागमन के रास्तों पर जमा बर्फ को साफ करने और व्यवस्थाओं को सुचारु बनाए रखने में जवान निरंतर सहयोग कर रहे हैं।

आपातकालीन तत्परता – पुलिस और आईटीबीपी का यह संयुक्त दल किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए हाई अलर्ट पर है। संचार व्यवस्था और आपदा प्रबंधन के उपकरणों को सुरक्षित रखने के साथ-साथ जवानों द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सरकारी संपत्तियों और पुनर्निर्माण कार्यों के ढांचे सुरक्षित रहें।

See also  गायत्री परिवार के शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल हुए गृह मंत्री अमित शाह