7 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

धामी सरकार पर करन माहरा का हमला

धामी सरकार पर करन माहरा का हमला

उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने उत्तराखंड सरकार पर हमला बोला है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से सीएम धामी और सरकार पर लगी फटकार को लेकर पीसीसी चीफ ने तंज कसा। माहरा ने कहा कि जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हुए भ्रष्टाचार पर सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने धामी सरकार की मनमानी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह राजशाही का दौर नहीं है। भ्रष्टाचार के आरोपी अधिकारी को निलंबित करने के बजाय उसका स्थानांतरण कर देना कतई उचित कदम नहीं है। जिम कॉर्बेट में मनमाने निर्माण और पेड़ों की कटाई के मामले में सुप्रीम कोर्ट पहले भी राज्य सरकार पर टिप्पणी करते हुए कह चुका है कि “आप लोगों ने सार्वजनिक विश्वास के सिद्धांत को कूड़ेदान में फेंक दिया है।”

See also  बीजेपी ने जयंती पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया नमन

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड की भ्रष्ट सरकार द्वारा राहुल को राजाजी नेशनल पार्क के निदेशक पद पर नियुक्त किए जाने के फैसले को गलत साबित किया है। माहरा ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट का तहेदिल से आभारी हूं। जिस प्रकार से सुप्रीम कोर्ट राज्य सरकार के गलत फैसलों को रोकने का काम कर रहा है, वह लोकतंत्र व पुरानी परंपराओं को बरकरार रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।