उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने उत्तराखंड सरकार पर हमला बोला है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से सीएम धामी और सरकार पर लगी फटकार को लेकर पीसीसी चीफ ने तंज कसा। माहरा ने कहा कि जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हुए भ्रष्टाचार पर सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने धामी सरकार की मनमानी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह राजशाही का दौर नहीं है। भ्रष्टाचार के आरोपी अधिकारी को निलंबित करने के बजाय उसका स्थानांतरण कर देना कतई उचित कदम नहीं है। जिम कॉर्बेट में मनमाने निर्माण और पेड़ों की कटाई के मामले में सुप्रीम कोर्ट पहले भी राज्य सरकार पर टिप्पणी करते हुए कह चुका है कि “आप लोगों ने सार्वजनिक विश्वास के सिद्धांत को कूड़ेदान में फेंक दिया है।”
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड की भ्रष्ट सरकार द्वारा राहुल को राजाजी नेशनल पार्क के निदेशक पद पर नियुक्त किए जाने के फैसले को गलत साबित किया है। माहरा ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट का तहेदिल से आभारी हूं। जिस प्रकार से सुप्रीम कोर्ट राज्य सरकार के गलत फैसलों को रोकने का काम कर रहा है, वह लोकतंत्र व पुरानी परंपराओं को बरकरार रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
More Stories
कपकोट में आपदा प्रभावितों से मिले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, समस्याएं सुनीं
सीएम धामी ने किया स्वच्छोत्सव का उद्घाटन
सांसद त्रिवेंद्र रावत ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं