2 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

उत्तराखंड कांग्रेस में गुटबाजी और मयूख महर की बगावत पर करन माहरा ने कह दी बड़ी बात

उत्तराखंड कांग्रेस में गुटबाजी और मयूख महर की बगावत पर करन माहरा ने कह दी बड़ी बात

उत्तराखंड कांग्रेस में जारी घमासान पर प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बड़ी साज़िश की आशंका जताई है। करन माहरा के मुताबिक संगठन स्तर पर लगातार काम हो रहा है, वोटर लिस्ट में गड़बड़ी समेत तमाम मुद्दों पर गंभीरता से अध्ययन किया जा रहा है और बहुत जल्द इसका असर भी दिखेगा। करन माहरा ने कहा कि पार्टी अपने स्तर पर ट्रेनिंग प्रोग्राम चला रही है जो संगठन की मजबूती और बीजेपी से मुकाबले का आधार बनेंगे। माहरा ने कहा कि ये सब पूरे राज्य में कांग्रेस को ताकत देने के लिए किया जा रहा है शायद यही बात कुछ लोगों को हजम नहीं है रही है। इसीलिए पार्टी के अंदर फूट डालने की साज़िश रची जा रही है। माहरा ने नाम लिए बिना कहा कि जो लोग भी ऐसा कर रहे हैं वो सभी चेहरे जरूर बेनकाब होंगे। करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस अपना काम कर रही और जो लोग कांग्रेस की मजबूती से परेशान हैं वही कुछ ऐसा खुरापात कर रहे हैं जिससे कांग्रेस को भटकाया जा सके। करन माहरा ने कहा कि पार्टी अपनी विचारधारा से चल रही है और आगे भी लगातार काम करती रहेगी।

See also  सूचना विभाग में कर्मचारियों का प्रमोशन

मयूख महर पर नो कमेंट – करन माहरा

पीसीसी चीफ करन माहरा ने मयूख महर के बयानों पर कोई कमेंट करने से इनकार कर दिया। माहरा ने कहा कि जो नेता खुद को कांग्रेस से अलग बता रहा है या खुले मंच से कह रहा हो कि मैं कांग्रेस में नहीं हूं तो उसके बयानों पर कोई भी प्रतिक्रिया देने का कोई मतलब नहीं है। दरअसल पिथौरागढ़ से विधायक मयूख महर ने कहा है कि जब तक करन माहरा उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष रहेंगे तब तक मैं कांग्रेस में नहीं हूं। इसी बात पर करन माहरा ने नो कमेंट कहा है।

See also  महेंद्र भट्ट दूसरी बार बनाए गए उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष, कांग्रेस ने कसा तंज