22 November 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

केदारनाथ यात्रा पर अगले आदेश तक रोक, श्रद्धालुओं को सावधानी बरतने की सलाह

केदारनाथ यात्रा पर अगले आदेश तक रोक, श्रद्धालुओं को सावधानी बरतने की सलाह

उत्तराखंड में बारिश के साथ ही आफत भी बढ़ने लगी है। खराब मौसम और भारी बारिश की चुनौतियों के बीच रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा फिलहाल रोक दी है। जो श्रद्धालु जहां हैं उन्हें वहीं सुरक्षित जगहों पर रहने के लिए कहा गया है। डीएम के मुताबिक फिलहाल घबराने की कोई बात नहीं है लेकिन एहतियात के तौर पर श्रद्धालुओं को आगे बढ़ने से रोका जा रहा है ताकि किसी को दिक्कत ना हो। प्रशासन ने सभी यात्रियों से मौसम विभाग का पूर्वानुमान देखने के बाद ही यात्रा पर निकलने की अपील की है। केदारनाथ रूट पर बारिश और भूस्खलन की वजह से कुछ जगहों पर रूट प्रभावित होने की भी ख़बरें हैं, हालांकि प्रशासन की टीम पूरे हालात पर नजर बनाए हुए है। वहीं मौसम विभाग ने आज के लिए राज्य के नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी और पौडी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सभी जगह प्रशासन अलर्ट मोड पर है और लोगों से भी सावधानी बरतने को कहा गया है।

See also  यशपाल आर्य बोले बीजेपी का अहंकार तोड़ेगी केदारनाथ की जनता