3 April 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कनालीछीना में कुमाऊं मंडल विकास निगम ने शुरू किया रिवर राफ्टिंग का तीसरा चरण

कनालीछीना में कुमाऊं मंडल विकास निगम ने शुरू किया रिवर राफ्टिंग का तीसरा चरण

सीएम बीएडीपी योजना के तहत कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा संचालित तीसरे चरण के विकासखंड कनालीछीना के छात्र-छात्राओं के रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण का शुभारंभ क्षेत्र विकास अधिकारी कनालीछीना प्रेम राम आर्य द्वारा पौधारोपण के साथ किया गया।

क्षेत्र विकास अधिकारी ने कहा जनपद में आने वाली आपदाओं से निपटने के लिए इस प्रकार के प्रशिक्षण आवश्यक हैं उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं में साहसिक खेलों के लिए रुचि बढ़ रही है। संचालन करते हुए कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक साहसिक पर्यटन दिनेश गुरु रानी ने कहा कि सात दिवसीय इस रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण में कनालीछीना विकासखंड के 21 छात्र छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं। छात्र-छात्राओं को राफ्टिंग प्रशिक्षण के साथ-साथ हिमालय बचाओ अभियान के तहत पौधारोपण व स्वच्छता कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा ।वहीं इन्हें योग प्राणायाम की भी जानकारी दी जाएगी ।प्रशिक्षण कार्यक्रम में रिवर गाइड राजेंद्र सिंह पदम सिंह वेद प्रकाश भट्ट प्रांतीयरक्षक दल के राजेंद्र डिगारी उपस्थित रहे।

See also  धामी सरकार ने बांटे दायित्व बीजेपी नेताओं की लगी लॉटरी