बीजेपी नेता और खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को आज राहत मिली है। डिस्टिक कोर्ट ने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को राहत देते हुए उनके वकील द्वारा लगाई गई जमानत याचिका पर सुनवाई करने के बाद जमानत दे दी है। मामले में सुप्रीम कोर्ट के सीनियर अधिवक्ता ने बहस की थी। जबकि विधायक उमेश कुमार के अधिवक्ता उत्तम सिंह चौहान ने दलील दी कि चैंपियन को जमानत नहीं मिलनी चाहिए।
खानपुर विधायक उमेश कुमार के सरकारी आवास पर की थी फायरिंग । 26 जनवरी 2025 को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने रुड़की में अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर विधायक उमेश कुमार के सरकारी आवास पर कई राउंड फायरिंग की थी। मारपीट, गाली-गलौच करते हुए जान से मारने दी थी। इस संबंध में उमेश कुमार की ओर से उनके जनसंपर्क अधिकारी जुबेर काजमी की तहरीर पर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, अंकित आर्य, मोंटी पवार, कुलदीप व रवि आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। कुंवर प्रणव सिंह व अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया गया था। आरोपित की जमानत याचिका सत्र न्यायालय में पेश की गई थी। लेकिन बाद सुनवाई से पूर्व ही उनके अधिवक्ता ने जमानत याचिका वापस ले ली थी। जिसके आधार पर सत्र न्यायाधीश प्रशांत जोशी ने जमानत याचिका को निस्तारित कर दिया था।
More Stories
संदीप चमोली ने साधा विधायक उमेश कुमार पर निशाना
कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को मिली रिहाई
फिट इंडिया अभियान को धरातल पर उतारने की कवायद में जुटी उत्तराखंड सरकार