11 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

रुद्रप्रयाग में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

रुद्रप्रयाग में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

मौसम पूर्वानुमान के चलते जनपद रुद्रप्रयाग के हर कोने में निरन्तर बारिश हो रही है। जिस कारण जनपद के कुछेक भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र सक्रिय हो गये हैं तथा यहां पर मार्ग के अवरुद्ध होने तथा सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के स्तर से खोले जाने की कार्यवाही गतिमान है। केदारनाथ धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस के स्तर से प्रभावी यातायात प्रबन्धन करते हुए इस प्रकार के प्वाइन्टों पर पुलिस बल की तैनाती करते हुए यातायात का विनियमन, डायवर्जन किया जा रहा है। साथ ही पुलिस के स्तर से श्रद्धालुओं को मौसम पूर्वानुमान के अनुसार ही अपनी यात्रा पर आगे बढ़ने तथा पुलिस प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने हेतु बताया जा रहा है।

See also  राज्य स्थापना दिवस पर पिथौरागढ़ में भी हुए कार्यक्रम

स्वयं पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने जनपद मुख्यालय से लेकर सोनप्रयाग तक की यातायात एवं यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर विभिन्न प्वाइन्टों पर नियुक्त पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। यात्रा सुरक्षित और सुचारु रूप से चल सके इस हेतु कुण्ड व काकड़ागाड़ की ओर बाधित मार्ग के वैकल्पिक मार्ग के तौर पर बांसवाड़ा से होते हुए गुप्तकाशी तक जाने वाले वैकल्पिक मार्ग पर भिजवाने के निर्देशों सहित अन्य प्वाइन्टों पर आवश्यकतानुसार यातायात विनियमन करने के निर्देश दिये गये। सोनप्रयाग पहुंचकर उपस्थित पुलिस बल को प्रभावी लाइन व्यवस्था बनाये रखने तथा श्रद्धालुओं से संवाद स्थापित करते हुए मौसम पूर्वानुमान के अनुसार ही पैदल यात्रा करने तथा मौसमानुकूल पर्याप्त गर्म कपड़े, बरसाती इत्यादि लेकर चलने की अपेक्षा रखी गयी। उनके द्वारा समस्त पुलिस बल को अलर्ट रहकर कर्तव्य निर्वहन करने के निर्देश दिये गये।

See also  एलआईसी ने सीएम राहत कोष में दिए 1 करोड़ रुपये

एसपी रुद्रप्रयाग के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विकास पुण्डीर द्वारा फाटा से लेकर सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत की यातायात एवं यात्रा व्यवस्था ड्यूटियों मे लगे पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए नीचे यानि अगस्त्यमुनि क्षेत्रान्तर्गत से उचित समन्वय स्थापित करते हुए सोनप्रयाग से वापस जाने वाले यातायात को छोड़े जाने के निर्देश जारी किये गये। साथ ही सभी थाना स्तर पर सम्बन्धित थाना प्रभारियों के स्तर से भी स्वयं फील्ड में रहकर यातायात विनियमन एवं डायवर्जन की कार्यवाही की जा रही है।