उत्तराखंड बीजेपी ने 14 लोगों को नागरिकता मिलने से CAA की शुरुआत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यही भाजपा की कथनी और करनी है जिसने कोई भेद नहीं है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इसे चुनाव परिणाम से पहले पूरा होने वाली मोदी की पहली गारंटी बताया है । उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून पर अमल शुरू होने के साथ, पार्टी ने आजादी के समय देश के पूर्वजों के उस वादे को पूरा किया है, जिसमे बंटवारे के समय खून खराबे को कम करने के लिए, पड़ोसी देश में रह गए हिंदुओं, सिक्खों एवं अन्य धर्म के लोगों से समय आने पर अपनाने का वादा किया था ।
लेकिन दुखद बात यह रही कि 7 दशकों तक कांग्रेस ने तुष्टिकरण की नीति के तहत न तो कभी उनकी सुध ली और न ही जोखिम उठा कर शरण लेने वालों को नागरिकता देने की कोशिश की। उस समय हम एक बड़ी राजनीतिक ताकत नही थे, लेकिन फिर भी भाजपा ने देश की तरफ से पाकिस्तान में छूट गए अपनों से किए वादे को पूरा किया । लोग यूं ही नही कहते कि मोदी के वादों के भी पूरा होने की गारंटी हैं । जिसकी पहली किस्त CAA के तहत दी गई 14 शरणार्थियों को दी गई नागरिकता है ।
विपक्ष का सपना पूरा नहीं होगा- भट्ट
उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि शीघ्र ही उत्तराखंड में निर्वासित हजारों शरणार्थियों को भी देश में रहने का अधिकार प्राप्त होगा । जो विपक्ष मुस्लिम मतों के धुर्वीकरण के लिए सत्ता में आने पर इस कानून को वापिस लेनें का वादा कर रहे हैं, उनका सपना कभी पूरा नहीं होने वाला है । क्योंकि देश की 140 करोड़ जनता समझ गई है कि यह कानून नागरिकता लेने का नही बल्कि नागरिकता देने का काम है। यही वजह देश मोदी के इसी दम पर भरोसा कर अपना पूरा आशीर्वाद उन्हे देने जा रहा है । साथ ही मोदी ने एक गारंटी और दी है कि कोई भी ताकत इस CAA कानून को वापस नहीं ले सकती है।
More Stories
यूरोपियन निवेश बैंक से उत्तराखंड कर रहा चर्चा
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से मिले सीएम धामी
कांग्रेस प्रवक्ता गणेश उपाध्याय बोले पाकिस्तान के टुकड़े टुकड़े करने का सबसे अच्छा मौका