6 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

रोजगार के मुद्दे पर आर आर पी की पहल

रोजगार के मुद्दे पर आर आर पी की पहल

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पन्त के नेतृत्व मे विभिन्न पदाधिकारियों ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया से मुलाकात की और उन्हें आयोग की विभिन्न समस्याओं की निस्तारण की मांग करती हुई मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन भी सौंपा।

यूकेपीएससी से वापस लें ग्रुप सी की भर्तियां

राजेंद्र पंत ने बताया कि अभी भी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा ही ग्रुप सी की कई भर्ती कराई जा रही हैं, जबकि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग भर्ती करने में काफी पीछे है। लिहाजा इन भर्तियोों को तत्काल उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को वापस किया जाए। ग्रुप सी की भर्तियां यूकेपीएससी द्वारा कराए जाने पर उत्तराखंड के बेरोजगारों का अहित हो रहा है। उत्तराखंड मूल के अभ्यर्थियों को पर्याप्त अवसर नहीं मिल पा रहे हैं। उदाहरण के तौर पर सब इंस्पेक्टर, व्यवस्था अधिकारी और जूनियर इंजीनियर के पद ग्रुप सी के पद हैं लेकिन वर्तमान में उनकी परीक्षा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग कर रहा है जो कि उत्तराखंड मूल के अभ्यर्थियों के साथ अन्याय है।

See also  बीआईएस के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम धामी से की मुलाकात

एक समान पदों की एक जैसी हो नियमावली

इसके अलावा एक ही प्रकृति के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग विभागों की अलग-अलग नियमावली है। नियमों में विसंगतियों के कारण उत्तराखंड के बेरोजगारों को अन्य का शिकार होना पड़ रहा है। उदाहरण के तौर पर वन विभाग में वन आरक्षी और वन दरोगा, परिवहन विभाग में आरक्षी, आबकारी विभाग के आरक्षी तथा पुलिस विभाग के आरक्षी के अलग-अलग भर्ती मानक है। उदाहरण के तौर पर वन विभाग में दौड़ के लिए 25 किलोमीटर का मानक है जो कि बिल्कुल अव्यावहारिक है। पार्टी ने मांग की कि इन विसंगतियों को तत्काल दूर किया जाए। सभी का एक जैसा मानक बनाया जाए।

लंबित मुकदमों का हो समयबद्ध निस्तारण

पार्टी अध्यक्ष राजेंद्र पंत ने आरोग को याद दिलाई कि भर्ती घोटाले से संबंधित उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कुछ मुकदमे पंजीकृत कराए थे उनमें से कुछ मुकदमे अभी भी लंबित है। उन पर कार्यवाही बहुत धीमी है। इस संबंध में तत्काल कार्रवाई तेज की जाए और उन मुकदमों को समयबद्ध ढंग से निस्तारण किया जाए ताकि दोषियों को सजा दी जा सके।

See also  कर्मचारी महासंघ के आंदोलन का एक साल, जबरदस्त अनुशासन और पर्यावरण संरक्षण की शानदार पहल
स्टाफ की कमी पूरी की जाए। ट्रेनिंग भी जरूरी

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में स्टाफ की भारी कमी की ओर भी पार्टी ने चिंता जताई । इसके कारण भर्ती समय पर करने में तमाम दिक्कतें पेश आ रही है। मांग की कि स्टाफ पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराया जाए तथा स्टाफ को उचित प्रशिक्षण भी दिया जाए।

अध्यक्ष द्वारा चर्चा में बताया गया कुछ छात्रों के एल टी की वेटिंग एक-दो दिन में आ जाएगी। समूह ग की सभी परीक्षाओं के लिए सरकार से लगातार वार्ता चल रही है। जल्दी ही समूह ग की परीक्षाएं उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से ही की जाएगी।

आयोग के अध्यक्ष ने दिया आश्वासन

पंत ने यह भी बताया कि अध्यक्ष ने उन्हें पूर्ण रूप से आश्वस्त किया कि पार्टी द्वारा दिए गए ज्ञापन की समस्त चर्चाओं को बेरोजगारों के हित में देखते हुए मुख्यमंत्री से मिलकर समाधान किया जाएगा।उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में स्टाफ की जो भी कमी है उसको जल्द से जल्द दूर किया जाएगा जिससे कि परीक्षार्थियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। पार्टी के जिला संगठन सचिव संजय तितोरिया ने बताया कि लंबे समय से राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा कराई जा रही भर्तियों मे सुधार की मांग करती आ रही है लेकिन अभी तक यह सुधार बहु प्रतीक्षित हैं।

See also  सीएम धामी ने कैंपा के तहत उत्तराखंड का बजट मंजूर किए जाने पर जताया केंद्र सरकार का आभार

पार्टी ने दी आंदोलन की चेतावनी।

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने चेतावनी भी दी है कि उत्तराखंड के बेरोजगारों के हित में यदि उपरोक्त मांगों पर तत्काल कार्यवाही शुरू नहीं की गई तो उत्तराखंड के बेरोजगारों के हित में राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी को मजबूर होकर बेरोजगारों के साथ आंदोलन में उतरना पड़ेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार और शासन प्रशासन की होगी।