21 April 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

महेंद्र भट्ट बोले मोदी को मिली राम मंदिर की सज़ा

महेंद्र भट्ट बोले मोदी को मिली राम मंदिर की सज़ा

लोकसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी भले ही सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी हो मगर अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं कर पाई है। ऐसे में अब गठबंधन धर्म की मजबूरी और सहयोगियों की कृपा पर ही सरकार संभव है। मतलब बीजेपी के लिए अब मनमाने फैसले लेना आसान नहीं होगा। इन हालत में अभी बहुत सारे किंतु परंतु हैं। वहीं उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा है नरेंद्र मोदी को भव्य राम मंदिर निर्माण की सजा मिली है। महेंद्र भट्ट ने सनातनियों को लेकर भी कुछ सवाल उठाए हैं और नाराजगी जाहिर की है। भट्ट ने लोगों को मोदी का फोटो देखकर अपने फैसले के बारे में दोबारा सोचने की नसीहत भी दी है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने ये सब फैजाबाद यानी अयोध्या लोकसभा सीट पर बीजेपी की करारी हार के बाद कही है।

See also  सीएम धामी की अपील का असर लोगों के लिए आय का जरिया

महेंद्र भट्ट  ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है

“मोदी जी देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं ये केवल मन की संतुष्टि की बात है। पर एक सनातनी होने के नाते मुझे अयोध्या लोकसभा चुनाव में राम भक्त की हार का काफी दुख है।

काफी समय से गर्मी और ठंड की मार झेल रहे भगवान श्रीराम तम्बू से अपनी छत के नीचे आए थे, और सनातनी मतदान के दिन गर्मी के कारण वोट देने नहीं निकले।

आज एक बार मोदी जी का चित्र जरूर देखना फिर सोचना की अगर मैने वोट दिया होता तो क्या और अच्छा हो सकता था,जो हमने गर्मी और छुट्टी में मस्ती की वजह से चुका दिया।

See also  आंदोलन के साथ पर्यावरण संरक्षण 288 वें दिन किया कुछ खास

सनातनियों ने कल्याण सिंह जी को ढांचा गिराने की सजा दी, और मोदी जी को भव्य राम मंदिर बनाने की सजा मिली।यही तो कलियुग है।”