26 March 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

महेंद्र भट्ट का कांग्रेस पर निशाना

महेंद्र भट्ट का कांग्रेस पर निशाना

उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सफल और सुरक्षित यात्रा की कामना करते हुए चारों धामों में क्षमता से अधिक भीड़ पहुंचने पर चिंता व्यक्त की और श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों से गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रशासन को सहयोग करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देवभूमि के सनातन धामों की बढ़ती ख्याति और उससे होने वाले आर्थिक लाभ दोनो नही चाहती है ।

यमुनोत्री धाम समेत यात्रा मार्ग पर जाम की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सड़क परिवहन, आवास, बिजली, पानी, स्वास्थ्य आदि की शानदार व्यवस्था एवं सनातनियों का उत्साह इस बार चरम पर है । यही वजह हैं कि यात्रा शुरू होने के पहले दिन से रिकार्ड संख्या में श्रद्धालु देवभूमि का रुख कर रहे हैं । जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में सरकार ने यात्रियों में लिए सभी पुख्ता इंतजाम किया है। चारों धामों की क्षमता के मद्देनजर ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण संख्या भी निर्धारित की गई है । लेकिन भक्तों में भगवान के दर्शन को लेकर उत्साह, उन्हे उम्मीद से कई गुना अधिक संख्या में चारों धामों तक खींच लाया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन की समझदारी और सक्रियता की प्रशंसा की, जिन्होंने श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित कर, यात्रा को सुगम एवं व्यवस्थित किया है।

See also  सीएम धामी ने बांटे एडीजी अचीवर्स अवॉर्ड

भट्ट ने बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों एवं स्थानीय निवासियों से शुरुआती दिनों के अनुभवों को देखते हुए सरकार की गाइडलाइन का पालन करनें का आग्रह किया है। क्योंकि यात्रा के पुराने अनुभवों, चारो धामों एवं उनके मार्गों की आवास और ट्रैफिक क्षमता के अतिरिक्त स्वास्थ्य, बिजली पानी एवं अन्य जरूरी सुविधाओं के आधार पर ही गाइडलाइन निर्धारित की जाती है। लिहाजा सुरक्षित यात्रा के लिएं यात्रियों का सहयोग बेहद आवश्यक है । साथ ही स्थानीय लोगों विशेषकर व्यवसायियों से भी आग्रह किया कि सरकार भी सफल यात्रा से प्रदेश की आर्थिकी को मजबूत करना चाहती हैं। चूंकि यात्रा की सफलता के लिए उसका सुरक्षित होना भी जरूरी होता है, इसे हम सबको समझना होगा । लिहाजा शासन प्रशासन को व्यवस्था को सुचारू रखने एवं ट्रैफिक नियंत्रण के लिए सभी लोगों का सहयोग अतिआवश्यक है। क्योंकि जिस तरह यात्रा की शुरुआत हुई है, उससे स्पष्ट दिखाई देता है कि यह सीजन तीर्थयात्रियों का आंकड़ा पुराने सभी रिकॉर्ड से मीलों आगे जाने वाला है । लिहाजा हमे अच्छे नागरिक के कर्तव्य का निर्वहन करते हुए देवभूमि की छवि को और अधिक निखारना है, ताकि विश्व में पर्यटन के मानचित्र पर उत्तराखंड शीर्ष पर स्थापित हो ।

See also  प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ रीजनल पार्टी का हल्ला बोल

उन्होंने विपक्ष के आरोपों पर पलटवार कर कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते कभी चार धामों के विकास को लेकर अरुचि दिखायी और सनातन संस्कृति के इन शीर्ष पावन स्थलों तक पहुंचने वाले मार्गों को बेहतर और सुगम बनाने का विचार तक नही किया। कांग्रेस यात्रा के बारे मे भ्रामक दुष्पटाचार कर राज्य कि छवि को खराब करना चाहती है और इसका असर अर्थिकी पर भी पड़ेगा जो कि कांग्रेस की नीति रही है।