3 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

महिला कांग्रेस का प्रदर्शन, ऋषिकेश से भी बड़ी संख्या में जुटे कांग्रेसी

महिला कांग्रेस का प्रदर्शन, ऋषिकेश से भी बड़ी संख्या में जुटे कांग्रेसी

उत्तराखंड महिला कांग्रेस ने आज देहरादून में सीएम आवास कूच किया। अंकिता भंडारी केस समेत कई मुद्दों पर महिला कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। इस दौरान ऋषिकेश से भी बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इससे पहले महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलम तिवारी व पार्षद मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में ऋषिकेश महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न माँगो को लेकर ऋषिकेश से देहरादून मुख्यमंत्री आवास घेराव के लिये कूच किया जिसको कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

जयेंद्र रमोला का सरकार पर हमला

पूर्व विधायक प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मणिपुर हिंसा में अभी तक कोई भी कार्यवाही न करने के विरोध में उत्तराखंड महिला कांग्रेस द्वारा देहरादून कूच किया गया आखिर कब तक भाजपा सरकार महिलाओं की आवाज दबाने का काम करती रहेगी मणिपुर की महिलाओं को अभी तक इंसाफ नहीं मिला, वहीं देहरादून मुख्यमंत्री आवास कूच के दौरान उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मुहिम में कांग्रेस की दो नेत्रियों द्वारा सर मुंडवाये गए हम सभी उत्तराखंड वासियों का दुर्भाग्य है कि हमारे घर की बेटि को अभी तक इंसाफ नहीं मिला एक और भाजपा महिला आरक्षण बिल लाने पर पीठ थपथपाने का काम करती है वहीं दूसरी ओर महिलाओं को इंसाफ दिलाने के लिए पीछे हटने का काम करती है हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द अंकिता भंडारी मामले में सीबीआई जांच कराया ताकि दोषियों को सजा मिल सके और आने वाले समय में कोई भी दूसरी अंकिता ना बने।

See also  पिथौरागढ़ के ऋषेंद्र महर को यूपी में मिली बड़ी जिम्मेदारी, समर्थकों ने जताई खुशी

बीजेपी की नीयत पर कांग्रेस के सवाल

महिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलम तिवारी और पार्षद पुष्पा मिश्रा ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार महिला विरोधी सरकार है यह एक ओर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते हैं वहीं दूसरी ओर देश व प्रदेश में बेटियाँ सुरक्षित नहीं बेटियाँ को शर्मशार करने में पूरे देश में इनके नेता सबसे आगे हैं परन्तु ये अपने नेताओं को बचाने का काम करते आये हैं जोकि शर्मनाक है ।

मौके पर महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व सभासद मधु मिश्रा, युवा नेता अजय दास, प्रियंका मिश्रा, कंचन देवी, बीना तिवारी इंद्रा देवी, संगीता राणा, सलोनी मिश्रा, शिवानी, रजनी कश्यप, ममता रानी, स्वेता गुप्ता, नेहा यादव, लक्ष्मी देवी, भगवती कोहली, निर्मला देवी,राजेश शाह, राकेश वर्मा, सावित्री देवी, सुरज विश्नोई, आदि मौजूद थे।