17 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

माला राज्यलक्ष्मी शाह ने कराया मुकदमा

माला राज्यलक्ष्मी शाह ने कराया मुकदमा

उत्तराखंड बीजेपी ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने लोकसभा उम्मीदवार के खिलाफ छवि खराब करने के उद्देश्य से फर्जी खबर वायरल करने आरोप लगाया है। इस संबंध में टिहरी प्रत्याशी के अतिरिक्त युवा मोर्चा एवं आई टी विभाग द्वारा भी एफआईआर दर्ज कराई गई है ।

छवि खराब करने का आरोप

टिहरी सांसद और लोकसभा प्रत्याशी महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने शहर कोतवाली में शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि अज्ञात व्यक्ति या व्यक्तियों द्वारा हिन्दुस्तान समाचार पत्र के नाम का प्रयोग कर एक फर्जी कथन (अखबार कटिंग) तैयार कर शोसल मिडिया पर वायरल की जा रही है। इस तरह की कटिंग के द्वारा मेरी छवि को धुमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में संस्थान से सम्पर्क किया गया तो उनके द्वारा यह बताया गया कि अखबार में इस तरह की कोई खबर प्रकाशित नहीं हुई है। उन्होंने पत्र में उक्त विषय की गम्भीरता को देखते हुए षडयंत्र में सम्मिलित व्यक्ति या व्यक्तियों के विरूद्ध अति शीघ्र उचित कानुनी कार्यवाही करने की बात कही।

See also  डीएम पिथौरागढ़ ने सुनीं लोगों की समस्याएं, अफसरों को दिए तेजी से समाधान के निर्देश

इस संबंध में भाजपा आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अजीत नेगी द्वारा भी एसएसपी से भाजपा उम्मीदवार एवं पार्टी के खिलाफ असामाजिक तत्त्वों द्वारा सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म पर झूठी भ्रांति फैलाने पर शिकायत दर्ज कराई गई है । उन्होंने कहा, इस प्रकार की झूठी भ्रांति को फैलाकर व आपत्तिजनक टिप्पणी कर पार्टी की छवि को इन आसामाजिक तत्वों के द्वारा धूमिल किया जा रहा है जो आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुये पार्टी हित में उचित नहीं है। इसके अतिरिक्त युवा मोर्चा देहरादून महानगर अध्यक्ष पारस गोयल के नेतृत्व में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है ।