10 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

नैनीताल लोकसभा सीट पर कांग्रेस के कई नेताओं की नज़र, आने लगे दावेदार

नैनीताल लोकसभा सीट पर कांग्रेस के कई नेताओं की नज़र, आने लगे दावेदार

उत्तराखंड में नैनीताल लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कौन होगा इसे लेकर हलचल बढ़ गई है। अंदरखाने दावेदार अपनी बिसात बिछाने लगे हैं और टिकट के लिए पैरोकारी का खेल भी शुरू हो चुका है। हालांकि टिकट किसे मिलेगा ये अभी दूर का सवाल है लेकिन बिसात बिछने लगी है।

काशीपुर सम्मेलन से संदेश

शुक्रवार को काशीपुर में कांग्रेस ने नैनीताल उधमसिंह नगर सीट का कार्यकर्ता अध्यक्ष सम्मेलन आयोजित किया। इसका आयोजन जसपुर से कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने किया। सम्मेलन में करन माहरा के साथ साथ प्रीतम सिंह भी मौजूद रहे। प्रीतम सिंह हाल फिलहाल छत्तीसगढ़ और दिल्ली की बैठकों में ज्यादा बिजी रहे हैं लेकिन काशीपुर में आदेश चौहान के सम्मेलन के लिए उन्होंने वक्त निकाला। आदेश चौहान प्रीतम गुट के पक्के सिपाही माने जाते हैं इसीलिए प्रीतम सिंह भी उनके साथ हर बार खड़े नज़र आते हैं। माना जा रहा है कि काशीपुर सम्मेलन के जरिये आदेश चौहान ने अनौपचारिक तौर पर लोकसभा चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी। प्रदेश अध्यक्ष के सामने भीड़ जुटाकर अपनी ताकत दिखाई और लोकसभा का चुनाव लड़ने का संकेत दे दिया। ये अलग बात है कि अभी टिकट के लिए काफी इंतजार करना होगा। मगर प्रीतम सिंह की मौजूदगी इस ओर इशारा करती है कि उनका सपोर्ट खुले तौर पर है और वो वक्त आने पर सीईसी में भी अपनी बात रखेंगे।

See also  आपदा प्रभावितों के बेहतर इलाज में जुटा स्वास्थ्य विभाग

दावेदारों में सीनियर और अनुभवी भी शामिल

नैनीताल लोकसभा सीट से टिकट के दावेदार के तौर पर सीनियर नेता गोविंद सिंह कुंजवाल का भी नाम है। सूत्रों के मुताबिक कुंजवाल चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं और अपने स्तर पर तैयारी भी कर रहे हैं। हालांकि कुंजवाल ने खुलकर अभी तक कुछ भी नहीं कहा है लेकिन उनके मन में सांसद बनने की लालसा जरूर है। कुंजवाल 4 बार जागेश्वर से विधायक रहे‌ हैं, बतौर विधानसभा अध्यक्ष भी उन्होंने 5 साल तक काम किया है। लिहाजा लंबे अनुभव का हवाला देकर वो खुद को मजबूत दावेदार मान सकते हैं।

ये नाम भी चर्चा में हैं

गोविंद सिंह कुंजवाल के अलावा खटीमा से विधायक और उपनेता विपक्ष भुवन कापड़ी भी नैनीताल लोकसभा सीट से दावेदार माने जा रहे हैं। 2022 के चुनाव में कापड़ी ने सीएम धामी को खटीमा में हराया था, इससे पहले वो यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं और युवा चेहरे के तौर पर कांग्रेस भुवन कापड़ी पर दांव खेल सकती है। इसके अलावा भी पार्टी के कई नेता टिकट पर टकटकी लगाए हुए हैं। चर्चा तो कई बार करन माहरा के नाम की भी होती रही है, मगर फिलहाल खुलकर कोई नहीं बोल रहा लेकिन संकेत जरूर दिए जा रहे हैं। सवाल यही है कि आलाकमान किस पर मेहरबान होगा। 2019 में नैनीताल से हरीश रावत चुनाव लड़े थे लेकिन इस बार उनका फोकस हरिद्वार पर है।