देहरादून
बेलडा विवाद को लेकर उत्तराखंड में सियासत तेज हो चुकी है। कांग्रेस इस मुद्दे पर सरकार के खिलाफ आक्रामक है। युवक की संदिग्ध मौत के बाद हुए विवाद पर कांग्रेस नेताओं ने सवाल उठाए हैं और सरकार पर निशाना साधा है। पूरे मामले की शिकायत लेकर कांग्रेस नेताओं ने आज सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर मिले वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री के कैम्प कार्यालय में मुलाकात कर रुड़की ब्लॉक के बेलडा गांव में अनुसूचित जाति परिवार के साथ घटी घटना के बारे मे चर्चा करते हुए पीडित परिवार को न्याय दिये जाने की मांग की। इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत कई नेता मौजूद रहे।
कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने बेलडा गांव की घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी बेलडा गांव में दलित परिवार के साथ घटी घटना की कठोर शब्दों में निंदा करते हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है तथा राज्य में जंगल राज कायम हो गया है। पुलिस की मौजूदगी में पीडित परिवार के साथ मारपीट तथा लूटपाट की घटना से स्पष्ट होता है कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में माफिया का बोलबाला हो रहा है। प्रतिनिधिमण्डल ने घटनाक्रम में पुलिस की भूमिका पर भी रोष प्रकट करते हुए अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के साथ पुलिस द्वारा किये गये बर्ताव की भी जांच की मांग की।
कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने बेलडा गांव की घटना की न्यायिक जांच कराते हुए महिलाओं, बच्चों के साथ मारपीट करने वाले दोषियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई किये जाने तथा मृतक के पीडित परिवार को उचित मुआबजा दिये जाने तथा बेगुनाहों को रिहा किये जाने की मांग की।
More Stories
140 दिन से चल रहा अनूठा आंदोलन
पिथौरागढ़ में सेना की भर्ती के दौरान बदइंतजामी को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला
महेंद्र भट्ट ने केदारनाथ में बीजेपी की एकतरफा जीत का दावा किया