11 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

मयूख महर ने नहीं मानी सीएम धामी की बात, आंदोलन से पीछे नहीं खींचेंगे हाथ

मयूख महर ने नहीं मानी सीएम धामी की बात, आंदोलन से पीछे नहीं खींचेंगे हाथ

पिथौरागढ़ से कांग्रेस विधायक मयूख महर का धरना छठे दिन भी जारी रहा। आंदोलन खत्म कराने की सीएम धामी की कोशिश भी नाकाम रही। मुख्यमंत्री धामी ने आज विधायक मयूख महर को फोन किया था दोनों के बीच तमाम मसलों पर बात भी हुई, लेकिन विधायक ने साफ कर दिया कि वादों और दावों के भरोसे वो अपना आंदोलन खत्म नहीं करेंगे। मयूख महर ने सीएम को सीधे और साफ शब्दों में कह दिया कि जब तक मांगों पर अमल नहीं हो जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

“आज कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर छटे दिन धरना दिया,जिसमें स्टेट फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर यूनियन, तमाम संगठनों ने अपना समर्थन दिया है।

See also  भाषण में पीएम ने किया गढ़वाली और कुमाऊंनी का इस्तेमाल

मुख्यमंत्री धामी जी से फोन पर वार्ता हुई और उनसे पिथौरागढ़ की समस्याओं को लेकर ठोस निर्णय लेने की बात कही गई है। जब तक मुख्यमंत्री धामी जी,मुख्य सचिव महोदय इसको लेकर नैनीसैनी हवाई पट्टी से नियमित उडान, बेस अस्पताल के संचालन,यूपीएससी व अन्य परीक्षाओं के केंद्र सहित अन्य मांगों पर कार्रवाई नहीं करते हैं तब तक मेरा आंदोलन जारी रहेगा।”