पिथौरागढ़ से कांग्रेस विधायक मयूख महर का धरना छठे दिन भी जारी रहा। आंदोलन खत्म कराने की सीएम धामी की कोशिश भी नाकाम रही। मुख्यमंत्री धामी ने आज विधायक मयूख महर को फोन किया था दोनों के बीच तमाम मसलों पर बात भी हुई, लेकिन विधायक ने साफ कर दिया कि वादों और दावों के भरोसे वो अपना आंदोलन खत्म नहीं करेंगे। मयूख महर ने सीएम को सीधे और साफ शब्दों में कह दिया कि जब तक मांगों पर अमल नहीं हो जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

“आज कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर छटे दिन धरना दिया,जिसमें स्टेट फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर यूनियन, तमाम संगठनों ने अपना समर्थन दिया है।
मुख्यमंत्री धामी जी से फोन पर वार्ता हुई और उनसे पिथौरागढ़ की समस्याओं को लेकर ठोस निर्णय लेने की बात कही गई है। जब तक मुख्यमंत्री धामी जी,मुख्य सचिव महोदय इसको लेकर नैनीसैनी हवाई पट्टी से नियमित उडान, बेस अस्पताल के संचालन,यूपीएससी व अन्य परीक्षाओं के केंद्र सहित अन्य मांगों पर कार्रवाई नहीं करते हैं तब तक मेरा आंदोलन जारी रहेगा।”



More Stories
पीएम के सुझावों को अमल में लाने की कवायद में जुटी उत्तराखंड सरकार
एलआईसी ने सीएम राहत कोष में दिए 1 करोड़ रुपये
पंचायत उपचुनाव को लेकर आज जारी होगी अधिसूचना, 20 नवंबर को मतदान