नवागत पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रहलाद कोंडे ने पुलिस कार्यालय में लगी सलामी गार्द का अभिवादन स्वीकार करने के उपरान्त पुलिस कार्यालय की सभी शाखाओं का भ्रमण कर आवश्यक जानकारी ली गयी। पुलिस कन्ट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरों की उपयोगिता एवं यात्रा प्रबन्धन की जानकारी ली गयी।
तत्पश्चात उन्होने जनपद के पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग व समस्त थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी व विभिन्न शाखा प्रभारियों के साथ भौतिक रूप से दूरस्थ थाना प्रभारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से परिचयात्मक गोष्ठी की गयी। गोष्ठी में उपस्थित सभी प्रभारियों से परिचय प्राप्त कर जनपद की भौगोलिक स्थिति, जनपद की सीमाओं व जनपद के थाना चौकियों के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। सभी प्रभारियों को उनकी प्राथमिकताओं से अवगत कराते हुए निम्नानुसार निर्देश दिये गयेः-

● अवगत कराया गया कि आगामी दिवसों में स्वयं उनके द्वारा जनपद में स्थित श्री केदारनाथ धाम सहित यात्रा पड़ावों व यात्रा मार्गों का निरीक्षण व भ्रमण किया जायेगा।
● जनपद के समस्त थाना प्रभारियों से उनके थाना क्षेत्रार्न्तगत घटित होने वाले अपराध आंकड़ों की जानकारी ज्ञात कर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही व विवेचनाओं का निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। इस सम्बन्ध में निर्देश दिये गये कि उनके स्तर से आगामी दिवसों में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी की जायेगी। जिसमें विस्तृत चर्चा की जायेगी।
● सभी को सौम्य व मधुर व्यवहार रखने की अपेक्षाओं के साथ अधीनस्थ कार्मिकों के वैलफेयर को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में बताया गया। साथ ही उनके द्वारा यही भी बताया गया कि पुलिस बल का फिट रहना भी आवश्यक है, इस हेतु निरन्तर परेड एवं अन्य आवश्यक फिटनेस सम्बन्धी गतिविधियां संचालित की जायेंगी।
● केदारनाथ धाम यात्रा के दृष्टिगत जनपद की यातायात व्यवस्था दुरूस्त रखे जाने तथा अपने यातायात सम्बन्धी पुराने अनुभव के दृष्टिगत यथोचित सुधार लाये जाने के बारे में बताया गया।
●अवगत कराया कि उनकी रुद्रप्रयाग जिले में आने की प्रबल इच्छा थी, तथा यहां आने पर अपने आपको काफी पॉजिटिव महसूस कर रहें हैं। श्री केदारनाथ धाम यात्रा स्वंय में चुनौतीपूर्ण है सभी के द्वारा पूर्ण सहयोग तथा उच्च मनोबल तथा टीम भावना के साथ सकुशल यात्रा सम्पन्न करवाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया।
● सर्वसम्बन्धित अधिकारियों को वर्तमान की पुलिसिंग के साथ ही पुरानी पुलिसिंग के साथ कार्य करने की अपनी इच्छा बताई गयी।
● आगामी दिनो में ऑनलाइन तरीके से अवकाश स्वीकृति एवं डाकों का आदान-प्रदान शत प्रतिशत ई- ऑफिस के माध्यम से करने हेतु निर्देशित किया गया।
● सभी थाना व चौकी प्रभारियों को किसी भी घटना के घटित होने पर तत्काल सूचना देने के साथ ही त्वरित रिस्पांस करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान उनके द्वारा अपने अब तक के अनुभव सभी से साझा कर गोष्ठी का समापन किया गया।
आज आयोजित हुई परिचयात्मक गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध घिल्डियाल, प्रतिसार निरीक्षक विकास पुण्डीर, यातायात निरीक्षक श्याम लाल, एसएचओ रुद्रप्रयाग राजेन्द्र रौतेला, एसएचओ सोनप्रयाग देवेन्द्र असवाल, एसएचओ गुप्तकाशी राकेन्द्र कठैत, एसएचओ ऊखीमठ मुकेश चौहान, एसओ अगस्त्यमुनि राजीव चौहान, निरीक्षक एलआईयू मनोज बिष्ट, वाचक एसपी सुरेश चन्द्र बलूनी, प्रभारी साइबर व एसओजी मनोज नेगी, प्रभारी डीसीआरबी सदानन्द पोखरियाल, प्रधान लिपिक अजय कुमार, आंकिक प्रदीप कुकरेती, आशुलिपिक नरेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक संचार सुनील नौटियाल, उपनिरीक्षक संचार चरण सिंह मौजूद रहे।

More Stories
सीएम धामी ने खटीमा में किया मुख्य सेवक युवा संवाद कार्यक्रम
यमुनोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद
केदारनाथ धाम के कपाट बंद, सीएम धामी ने कही ये बड़ी बात