जिला चयन समिति की बैठक आज मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में विकास भवन में आयोजित की गई। बैठक में वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना, दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास (होम स्टे) विकास योजना एवं ट्रैकिंग ट्रैक्शन सेंटर होम-स्टे अनुदान योजना से संबंधित प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक के दौरान जिला पर्यटन अधिकारी अरविन्द गौड़ ने जानकारी दी कि वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के अंतर्गत वाहन मद में कुल आठ आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से सभी आवेदन स्वीकृत किए गए। वहीं गैर वाहन मद में दस आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से नौ आवेदन स्वीकृत हुए तथा एक आवेदन विभिन्न कारणों से जिला चयन समिति द्वारा अस्वीकृति किया गया है। वहीं दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास (होम स्टे) विकास योजना के अंतर्गत कुल तैंतालीस आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से सभी तैंतालीस आवेदन जिला चयन समिति द्वारा स्वीकृत किए गए। इसी प्रकार ट्रैकिंग ट्रैक्शन सेंटर होम-स्टे अनुदान योजना के अंतर्गत कुल तेरह आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से सभी आवेदन स्वीकृत किए गए।
मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वीकृत आवेदनों के आगे की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण की जाए, ताकि योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक समय पर पहुँच सके। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से जिले में पर्यटन आधारित स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे और स्थानीय युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा।बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

More Stories
सीएम धामी ने पंतनगर में किया कृषक सम्मेलन का उद्घाटन
पीएम कल आएंगे देहरादून, सीएम ने परखीं तैयारियां
मुख्य सचिव ने लिया पीएम के दौरे की तैयारी का जायजा