महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय मिशन-शक्ति प्रशिक्षण कार्यक्रम का सहकारी प्रबंधन संस्थान, देहरादून में समापन हुआ। इस कार्यक्रम में गढ़वाल मंडल के 07 जनपदों के “संकल्प-हब फॉर इम्पावरमेन्ट ऑफ वूमन,” वन स्टॉप सेंटर एवं राष्ट्रीय महिला हेल्पलाइन-181 के कार्मिकों ने प्रतिभाग किया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारत सरकार एवं राज्य के विशेषज्ञों द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, आत्मनिर्भरता तथा केंद्र एवं राज्य की योजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही अगले 06 महीनों हेतु तैयार एक्शन प्लान के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर निदेशक, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग ने सभी प्रतिभागियों को मिशन-शक्ति के अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी दी और महिलाओं के कल्याण के लिए अंतरविभागीय समन्वय स्थापित कर आवश्यक कदम उठाने की दिशा में मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर राज्य नोडल अधिकारी एवं राज्य मिशन समन्वयक के सहयोग से एक डिस्ट्रिक्ट एक्शन प्लान तैयार किया गया, जिससे जिलों में महिलाओं को स्वरोजगार, चिकित्सा, विधिक सहायता और भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया जा सके।

More Stories
चमोली के पीपलकोटी में सीएम धामी, फंड मेले में की शिरकत
अंकिता भंडारी केस में आरोप लगने से तिलमिलाए दुष्यंत गौतम, कांग्रेस ने खड़े किए सवाल, अमरजीत सिंह बोले सीबीआई जांच कराए सरकार
वीर बाल दिवस पर नैनीताल के गुरुद्वारे में सीएम धामी ने नवाया शीश