16 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

121 दिन से आंदोलन लगाए 30 हजार से ज्यादा पौधे

121 दिन से आंदोलन लगाए 30 हजार से ज्यादा पौधे

संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण की मांग को लेकर पर्यावरण संरक्षण के तहत किया जा रहा अनूठा पौधारोपण कार्यक्रम आज 121 वें दिन भी जारी रहा। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी ने कहा कि आज पौधारोपण आंदोलन के तहत जनपद चंपावत के पर्यटक आवास गृह लोहाघाट निगम परिसर में पौधारोपण आंदोलन 121 वें दिन विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। उन्होंने कहा कि 3 जुलाई से लेकर अब तक नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 जारी करने के लिए विभिन्न चरणों में किए गए पौधारोपण आंदोलन के तहत अब तक संपूर्ण उत्तराखंड में 30000 (तीस हजार) से ज्यादा पौधों का रोपण किया जा चुका है। जो राज्य में किसी भी संगठन द्वारा अपनी तरह के अनूठे पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण करने का एक रिकॉर्ड है ।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नियमितीकरण संबंधित प्रस्ताव पूर्व में ही कैबिनेट में पारित किया जा चुका है ।लेकिन इतना लंबा समय व्यतीत होने के बावजूद भी नियमितीकरण नियमावली जारी नहीं की जा रही है ।नियमावली जारी न होने से कई कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गए हैं जिन्हें इसका लाभ नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि निगम के कर्मचारी राज्य मे अपनी मांगों को मनाने के लिए पौधारोपण आंदोलन के साथ निगम की सभी इकाइयों में कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। गुरु रानी ने कहा कि राज्य बनने के बाद गांधीवादी तरीके से राज्यहित में किया जा रहा इतना लंबा पौधा रोपण का आंदोलन एक नजीर बनता जा रहा है। सरकार को अविलंब इसका संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा महासंघ द्वारा पूर्व में भी अपनी मांगों को मनाने के लिए इस प्रकार के आंदोलन किए जाते रहे हैं।उन्होंने कहा की सरकार को चाहिए कि वह वार्ता के माध्यम से नियमितीकरण नियमावली 2024 शीघ्र जारी करें । जिससे कर्मचारियों व जनता में एक अच्छा संदेश जाएगा।

See also  मुख्य सचिव ने लिया सचिवालय परिसर का जायजा

आज के कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष चंपावत हरीश पुनेठा विकास थापा, विनीत कुमार साजन कुमार, भूपेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह सहित निगम कर्मी उपस्थित रहे।