रुद्रप्रयाग में केंद्रीय विद्यालय भवन निर्माण की माँग को लेकर चल रहे आंदोलन के तहत 24 घंटे का सतत धरना 25 अक्टूबर से प्रारंभ हो चुका है। बीती रात धरना स्थल पर श्री मनोज वैष्णव, राहुल पंवार, नवीन पंवार, प्रकाश पंवार, आशु कंडारी सहित भटवाड़ी सुनार के युवा साथी भी पूरे उत्साह के साथ मौजूद रहे। आंदोलनकारियों ने आरोप लगाया है कि रुद्रप्रयाग जिले का शासन-प्रशासन अपनी निरंकुशता और उदासीनता से बाहर नहीं आ पाया है।
आन्दोलनकारी साथियों ने स्पष्ट कहा है कि जब तक केंद्रीय विद्यालय भवन निर्माण की दिशा में ठोस निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक संघर्ष और अधिक सशक्त रूप में जारी रहेगा।

More Stories
सीएम धामी ने माणा में किया देवभूमि सांस्कृतिक महोत्सव का उद्घाटन
महेंद्र भट्ट ने हरीश रावत पर लगाया जातिवाद की आग से खेलने का आरोप
सीएम धामी के रिखणीखाल दौरे पर सीएम धामी ने कहा तंज, कहा अगली बार दिखाएंगे काले झंडे