17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

नतीजों को लेकर नरेश बंसल का दावा

नतीजों को लेकर नरेश बंसल का दावा

बीजेपी राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष और उत्तराखंड से राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि निश्चित रुप से एनडीए गठबंधन 400 से अधिक सीटें लेकर नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाएगा और अकेले बीजेपी को 370 से ज्यादा सीटें मिलेंगी।

नरेश बंसल ने कहा कि तमाम एक्जिट पोल ने भी इसी बात पर मोहर लगाई है। बंसल ने कहा कि भारत की देवतुल्य जनता ने मोदी सरकार के काम पर,विकसित भारत संकल्प पर व आत्मनिर्भर भारत पर वोट किया व यह सभी जानते है कि देश का सर्वागीण विकास आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व मे दस साल मे हुआ है व आगे भी वही भारत को विकास पथ पर लेकर जा सकते है। नरेश बंसल ने कहा कि देश की जनता को मोदी की गारंटी पर विश्वास है वो जानती है कि मोदी की गारंटी ,गारंटी पूरी होने की गारंटी है।

See also  सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया

विपक्ष के नेता भ्रष्टाचार में लिप्त- बंसल

बंसल ने कहा कि इंडी गठबंधन के तमाम नेता या तो जेल में या बेल पर हैं और पिछले वर्षों में गंभीर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के साथ ही उन्होंने देश की जनता को ठगने का काम किया है।जनता ये जानती है और पहले ही मन बना चुकी थी की वोट उसको जिसने विकास किया है और विकास कर सकता है और भारत को विश्व पटल पर नई पहचान दिलाई।वोट उसी को जो सनातन संकृति का संवाहक हो व देश के विकास को समर्पित हो ।

बंसल ने कहा कि जनता ने विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता पर ही अपना विश्वास जताया है व विपक्ष को पूरी तरह नकार दिया है एवं उनका कोई झुठा प्रचार एवं झुठा वादा काम नही आया व चार जून के बाद यह पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगा व मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप मे शपथ लेंगे।