मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा बैठक कार्यालय आयोजित की गयी। बैठक में मिशन के विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रभावी संचालन के लिए जरूरी निर्देश दिए गए।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अभिषेक गुप्ता द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत अधिक से अधिक टीबी रोगियों की खोज हेतु बलगम जांच दर ओपीडी के सापेक्ष अनिवार्य रूप से अधिक से अधिक करने के निर्देश दियें। अटल आयुष्मान योजना के तहत जनपद के समस्त सरकारी अस्पतालों में लाभार्थियों को अधिक संख्या में पूरा इलाज का लाभ मिले इसके लिए निर्देशित किया गया। साथ ही जनपद के सीमांत ग्रामों के वाइब्रेट विलेज के समस्त निवासियों के आयुष्मान कार्ड एवं आयुष्मान, वय वंदना कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निर्देश दिया कि उपलब्ध बजट का अधिक से अधिकतम उपयोग स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने में किया जाए। गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत सभी ब्लॉक को अवगत कराया गया है कि सभी चिकित्सा इकाइयों में शिकायत निवारण तंत्र को मजबूत करने एवं राज्य स्तर पर दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष समय पर स्वास्थ्य केन्द्रो की गुणवत्ता सुधार पूर्ण करने के निर्देश किए गए।साथ ही चिकित्सालयों मे दी जारी सेवाओं की गुणवत्ता, मरीज को मिलने वाली सुविधा, पर चर्चा की गई.
कॉम्प्रिहेंसिव प्राइमरी हेल्थ केयर कार्यक्रम की समीक्षा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रति शनिवार आयुष्मान आरोग्य केंद्र में पीएचसी स्तर पर आयोजित हो रहे स्वास्थ्य शिविरों की पोर्टल पर रिपोर्टिंग न होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को आयुष्मान आरोग्य शिविरों की नियमित व निर्धारित समय पर रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रति शनिवार आयुष्मान आरोग्य शिविरों के आयोजन के मद्देनजर सीएचओ को शनिवार के दिन अवकाश न देने के निर्देश भी दिए। अवकाश अति आवश्यक होने पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी संबंधित सीएचओ के आयुष्मान आरोग्य शिविर के आयोजन की व्ययस्था सुनिश्चित कर ही अवकाश प्रदान करें।
आरकेएसके कार्यक्रम की समीक्षा में पियर एजुकेटर की एएनएम सेंटर पर प्रतिमाह समीक्षा बैठक करने के निर्देश दिए, जिससे क्षेत्र में किशोर स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं की काउंसलिंग/उपचार हेतु त्वरित निस्तरण किया जाएगा।
इससे अलावा मातृत्व एंव शिशु स्वास्थ्य की समीक्षा के अंतर्गत ससमय टीकाकरण सुनिश्चित कराने, एचएमआईएस व आरसीएच रिपोर्टों का अनुश्रवण व समीक्षा के उपरांत ही प्रभारी चिकित्सा अधिकारी जिला स्तर को रिपोर्ट प्रेषित करने, हाई रिस्क प्रेगनेंसी के मामलों में विशेष ऐहतियात बरतने के निर्देश दिए गए। बैठक के माध्यम से जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को और बेहतर बनाने का संकल्प दोहराया गया।

More Stories
गोवा में अग्निकांड को लेकर सीएम धामी ने उत्तराखंड से जुड़े लोगों को लेकर दिए निर्देश
डीएम पिथौरागढ़ ने गंगोलीहाट में मानसखंड माला के मंदिरों के दर्शन किए, अधिकारियों को सफाई पर खास ध्यान देने के निर्देश
डीएम पिथौरागढ़ ने गंगोलीहाट में बन रही पार्किंग का लिया जायजा, काम में लापरवाही न बरतने के दिए निर्देश