13 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने मांगा प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने मांगा प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा

विधानसभा सत्र के दौरान सदन में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पहाड़ी समाज के लिए अमर्यादित शब्दों के प्रयोग पर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने प्रेमचंद अग्रवाल से माफी मांगने अथवा इस्तीफा देने की मांग की है।

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल का बयान पर्वतीय समाज के प्रति उनकी नफरत को दर्शाता है। शिव प्रसाद सेमवाल ने विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी से मांग की कि, यदि प्रेमचंद अग्रवाल माफी नहीं मांगते तो इस तरह के आचरण पर संसदीय कार्य मंत्री और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को सदन मे आगामी दो विधानसभा सत्रों तक प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया जाए। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल पिछले कार्यकाल में विधानसभा अध्यक्ष भी रह चुके हैं इसके बावजूद खुलेआम सड़क पर मारपीट और उनके ही कार्यकर्ताओं द्वारा उनके खिलाफ सड़क पर गाली-गलौज जैसे किस्से पहले भी हो चुके हैं। इससे सभी माननीयों की गरिमा समाज में कम होती है। इस पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए। शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि अगर प्रेमचंद अग्रवाल माफी नहीं मांगते तो प्रदेश भर में शहरी विकास मंत्री के पुतले फूंके जाएंगे और मुख्यमंत्री से प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्रिमंडल से बाहर करने की मांग की जाएगी।

See also  आपदा प्रबंधन को लेकर उत्तराखंड में सक्रियता