7 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

केदारनाथ में निर्दलीय त्रिभुवन चौहान को समर्थन देगी राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी

केदारनाथ में निर्दलीय त्रिभुवन चौहान को समर्थन देगी राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने केदारनाथ उप चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन चौहान को अपना समर्थन दिया है। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के पदाधिकारी ने इस मौके पर त्रिभुवन चौहान का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि त्रिभुवन चौहान वरिष्ठ पत्रकार हैं और लंबे समय से लोकार्पण न्यूज़ चैनल संचालित कर रहे हैं। जनसरोकारों के प्रति उनका कार्य प्रशंसनीय है इसलिए पार्टी उनको केदारनाथ उपचुनाव में अपना समर्थन दे रही है और पार्टी उनके लिए प्रचार करेगी।

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि आज उत्तराखंड को दिल्ली वाले दलों से बचाने के लिए वैकल्पिक राजनीति की जरूरत है, इसलिए मूलनिवास भूकानून जैसे जन सरोकारों के लिए पहले से ही संघर्ष कर रहे प्रत्याशियों को ही ताकत देनी होगी ताकि जनता की आवाज सदन में उठाई जा सके।

See also  सीएम धामी ने की रोपाई, कांग्रेस ने कसा तंज

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष शैलबाला ममंगाई ने कहा कि पार्टी ने अपने संगठन को केदारनाथ सीट पर जुड़ने के लिए निर्देशित कर दिया है और जल्दी ही पार्टी के बड़े नेता भी चुनाव प्रचार में जाएंगे।

इस अवसर पर प्रदेश संगठन सह सचिव राजेंद्र गुसांई, महिला प्रकोष्ठ की महानगर अध्यक्ष शशि रावत, शांति चौहान, रजनी कुकरेती, शोभित भद्री आदि शामिल थे।