उत्तराखंड कांग्रेस के महासचिव नवीन जोशी मेयर चुनाव की तैयारी में जुटे हैं। जोशी ने कांग्रेस से टिकट की दावेदारी भी है। नवीन जोशी ने कहा कि उन्होंने अपने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत सभी 100 वार्डों का दौरा सफलतापूर्वक पूरा कर 350 से अधिक मीटिंग की है। नवीन जोशी ने कहा कि इस जनसंवाद कार्यक्रम का उद्देश्य जनता की समस्याओं को समझना, उनकी आवश्यकताओं को जानना और कांग्रेस की ओर से उनके समाधान की दिशा में काम करना था। उन्होंने कहा कि वार्डों के दौरे के दौरान जनता ने भाजपा की विफलताओं और अपनी प्रमुख समस्याओं को लेकर खुलकर बात की। जोशी ने इन समस्याओं को कांग्रेस के आगामी एजेंडे में शामिल करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा, “जनता के साथ संवाद ही लोकतंत्र की ताकत है। सभी 100 वार्डों में नागरिकों के समर्थन और विश्वास ने यह साबित कर दिया है कि कांग्रेस जनता के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए है। देहरादून की जनता बदलाव चाहती है।”
उन्होंने बीजेपी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि नए जुड़े वार्डों में 10 साल तक टैक्स न लेने का वादा किया गया था, लेकिन भाजपा सरकार ने टैक्स वसूलना शुरू कर दिया। उन्होंने इसे जनता के साथ धोखा करार दिया और कहा कि भाजपा ने चुनावी वादों को निभाने में पूरी तरह विफलता दिखाई है।
नवीन जोशी ने ये भी कहा कि प्रदेश में आज कांग्रेस के पक्ष में माहौल है और जनता बीजेपी के जुमलों का जवाब देने के लिए तैयार है। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि अगर देहरादून में कांग्रेस का मेयर चुना जाता है, तो कांग्रेस मलीन बस्तियों को मालिकाना हक देने का काम करेगी और उनके विकास को प्राथमिकता देगी।
कांग्रेस का लक्ष्य है कि हर नागरिक को सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन मिले। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की नीतियां और कार्यक्रम जनता की भलाई और उनके अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता आशीष नौटियाल प्रदेश प्रवक्ता गिरिराज हिंदवान प्रदेश सचिव ट्विंकल अरोड़ा आदि भी उपस्थित रहे ।
More Stories
गुरदीप सप्पल का गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी पर निशाना
राजीव जैन के घर छापे पर हरीश रावत ने तोड़ी चुप्पी
निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया