15 October 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

नवनियुक्त डीएम ललित मोहन रयाल ने संभाला कार्यभार, विकास कार्यों में होगी तेजी

नवनियुक्त डीएम ललित मोहन रयाल ने संभाला कार्यभार, विकास कार्यों में होगी तेजी

नैनीताल के नव नियुक्त जिलाधिकारी आईएएस ललित मोहन रयाल ने औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया।इस मौके पर उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कोषागार का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ औपचारिक बैठक की।

कार्यभार ग्रहण करने के बाद डीएम रयाल ने कहा कि उनका प्राथमिक उद्देश्य जिले में पहले से चल रही विकास योजनाओं को गति देना तथा मानसखंड परियोजना के अंतर्गत सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा कराना रहेगा। उन्होंने बताया कि माल रोड ट्रीटमेंट कार्य को भी तेज़ी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए जाएंगे।

डीएम रयाल ने कहा कि जनहित से जुड़ी योजनाओं और परियोजनाओं की प्रगति पर नियमित समीक्षा की जाएगी ताकि जिले के विकास कार्यों में पारदर्शिता और प्रभावशीलता बनी रहे। कार्यभार ग्रहण के पश्चात एडीएम विवेक राय, एडीएम शैलेन्द्र नेगी, सीडीओ अनामिका, एसडीएम नावाजिश खलीक, नगर आयुक्त परितोष वर्मा, एसडीएम रामनगर प्रमोद कुमार एवं एसडीएम बी.सी. पंत सहित अन्य अधिकारियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें पदभार ग्रहण की शुभकामनाएँ दीं।

See also  कांग्रेस का वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान, हरिद्वार से बोला बीजेपी सरकार पर हमला