7 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

निशंक बोले लोककल्याणकारी बजट

निशंक बोले लोककल्याणकारी बजट

भारत के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट की प्रशंसा करते हुए कहा की यह केंद्रीय बजट 2024-25 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास,सबका विश्वास’ के लक्ष्य को साकार करने वाला एवं ‘विकसित भारत’ की संकल्पना को साकार करने वाला एक सशक्त बजट है।

विकसित भारत का सपना साकार होगा- निशंक

डॉ निशंक ने कहा कि यह बजट, एक दूरदर्शी बजट है, जो 2047 तक पीएम नरेन्द्र मोदी जी के विकसित भारत के सपने को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा। यह सर्वस्पर्शी बजट युवाओं, अन्नदाता किसानों , मातृशक्ति, विद्यार्थियों के साथ ही सभी वर्गों के हितों की पूर्ति करने के साथ अर्थव्यवस्था को बल देने के मोदी जी के संकल्प को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा।

See also  उत्तराखंड में कर्मचारी महासंघ का आंदोलन जारी

डॉ निशंक ने कहा कि इस ऐतिहासिक बजट के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी पूरी टीम का अभिनंदन करते हुए उन्हें बधाई देता हूं।