कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया जोकि देश की जनभावना के अनुरूप नहीं है देश के लोगों को इस बजट से बड़ी उम्मीदें थी। रमोला ने बताया कि बजट में किसानों के लिये कोई विशेष पैकेज नहीं दिया गया वहीं रेलवे को भी बजट से दूर रखा गया है जहां एक ओर इन्कम टैक्स में छूट देने की बात की है वहीं दूसरी ओर दीर्घकालिक व शेयरों के टैक्स प्रतिशत में बढ़ोतरी की है एक छूट दी है दूसरी ओर टैक्स में बढ़ोतरी कर वसूली का काम किया है ।
रमोला ने कहा कि जिन प्रदेशों में भाजपा की सरकार नहीं है उन प्रदेशों की सरकार के साथ बजट में भेदभाव किया है। ये बजट सहयोगी दलों को लुभाने का निराशाजनक प्रयास का बजट है ।इस बजट से उत्तराखंड को बहुत उम्मीद थी पर उम्मीद के अनुरूप उत्तराखंड को कुछ खास नहीं मिला, पलायन रोकने के लिए बजट में कोई विशेष पैकेज नहीं दिया गया इसलिए यहां के लोगों को इस बजट से निराशा मिली है । ये बजट देश की तरक़्क़ी को रोकने वाला बजट है विपक्ष सहित देश के लोग इस बजट को निराशाजनक बजट मानते हैं ।
More Stories
रुद्रप्रयाग में डंपर खाई में गिरने से 2 लोग घायल
उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आगाज
आदि कैलाश रूट पर फंसे यात्रियों का रेस्क्यू