16 September 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

जयेंद्र रमोला बोले निराशा वाला बजट

जयेंद्र रमोला बोले निराशा वाला बजट

कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया जोकि देश की जनभावना के अनुरूप नहीं है देश के लोगों को इस बजट से बड़ी उम्मीदें थी। रमोला ने बताया कि बजट में किसानों के लिये कोई विशेष पैकेज नहीं दिया गया वहीं रेलवे को भी बजट से दूर रखा गया है जहां एक ओर इन्कम टैक्स में छूट देने की बात की है वहीं दूसरी ओर दीर्घकालिक व शेयरों के टैक्स प्रतिशत में बढ़ोतरी की है एक छूट दी है दूसरी ओर टैक्स में बढ़ोतरी कर वसूली का काम किया है ।

See also  पौड़ी पुलिस का वेरिफिकेशन ड्राइवर 2 लाख रुपये का काटा चालान

रमोला ने कहा कि जिन प्रदेशों में भाजपा की सरकार नहीं है उन प्रदेशों की सरकार के साथ बजट में भेदभाव किया है। ये बजट सहयोगी दलों को लुभाने का निराशाजनक प्रयास का बजट है ।इस बजट से उत्तराखंड को बहुत उम्मीद थी पर उम्मीद के अनुरूप उत्तराखंड को कुछ खास नहीं मिला, पलायन रोकने के लिए बजट में कोई विशेष पैकेज नहीं दिया गया इसलिए यहां के लोगों को इस बजट से निराशा मिली है । ये बजट देश की तरक़्क़ी को रोकने वाला बजट है विपक्ष सहित देश के लोग इस बजट को निराशाजनक बजट मानते हैं ।