13 February 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

आज से कांग्रेस की जय गंगा जय केदार यात्रा

आज से कांग्रेस की जय गंगा जय केदार यात्रा

उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा की अगुवाई में आज से श्री केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा का आगाज हो रहा है। सुबह करीब 10 बजे हरिद्वार में मां गंगा की पूजा अर्चना के बाद यात्रा भीमगोड़ा चौक होते हुवे दुधाधारी चौक के बाद शांतिकुज फ्लाईओवर पर पहुंचेगी।इसके बाद रायवाला होते हुवे नेपाली फार्म और फिर ऋषिकेश में एंट्री करेगी। आज करीब 23 किलोमीटर की पदयात्रा के बाद ऋषिकेश में ही यात्री रात्रि विश्राम करेंगे।

100 से ज्यादा स्थाई यात्री

कांग्रेस की इस यात्रा में करन माहरा समेत 100 से ज्यादा स्थाई यात्री हैं। ये सभी लोग पहले दिन यानी आज से यात्रा का समापन होने तक साथ रहेंगे। इनके अलावा पूरे रूट पर कांग्रेस के नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का समर्थन मिलता रहेगा। आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक प्रीतम सिंह समेत कई और नेता भी हरिद्वार में यात्रा के दौरान मौजूद रहेंगे। यात्रा 4 अगस्त तक प्रस्तावित है। अगर खराब मौसम की वजह से कहीं रुकना पड़ा तो समापन की तारीख आगे भी हो सकती है।

See also  टिहरी झील में कयाकिंग कैनोइंग प्रतियोगिता

यात्रा में 4 बड़े मुद्दों पर फोकस

कांग्रेस की इस यात्रा में उत्तराखंड की धार्मिक मान्यताओं से खिलवाड़ के खिलाफ आवाज़ उठाई जाएगी। पीसीसी चीफ करन माहरा के मुताबिक 4 ऐसे मुद्दे हैं जिनपर खास फोकस रहेगा। इसके अलावा दूसरे मुद्दे भी उठाए जाएंगे।

1. हिन्दू शास्त्रों में पंच केदार का उल्लेख है फिर छठे केदार का कोई औचित्य नहीं है। भाजपा सरकार की सहमति एवं मुख्यमंत्री की उपस्थिति में दिल्ली के जिस ट्रस्ट द्वारा मंदिर निर्माण किया जा रहा है क्या उसका एकाउंट श्रीबद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के नाम है?

2. भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं देश के प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा श्रीकेदारनाथ ज्योर्तिलिंग की सदियों पुरानी परम्पराओं को धता बताते हुए गर्भगृह में फोटो खिंचवाकर परम्परागत नियमों का उलंघन किया गया।

See also  राष्ट्रीय खेलों ने स्थानीय व्यापारियों को भी दिया खुश होने का मौका

3. श्रीकेदारनाथ मन्दिर से 223 किलो सोने की चोरी की अभी तक जांच नहीं हुई, इसके विपरीत श्रीबद्रीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति के अध्यक्ष द्वारा बयानबाजी की जा रही है कि सोना था ही नहीं, जबकि स्वयं मन्दिर समिति के अध्यक्ष द्वारा कुछ ही समय पूर्व 223 किलो सोने की सुरक्षा की मांग की गई थी जिसके साक्ष्य भी उपलब्ध हैं तथा समाचार पत्रों में भी इसका प्रचार-प्रसार किया गया है।

4. भाजपा सरकार द्वारा कृष्णा माई गुफा का नाम भी परिवर्तित कर मोदी गुफा किया जा चुका है जबकि कृष्णा माई द्वारा इस गुफा में बरसों तपस्या की गई थी जिसके चलते इस गुफा का नाम सदियों पूर्व कृष्णा माई गुफा पड़ा था। भाजपा सरकार द्वारा इस गुफा के दर्शन हेतु ₹1100/- फीस भी रखी जा रही है। आप सभी साथियों से आग्रह है कि #श्री_केदारनाथ_प्रतिष्ठा_रक्षा_यात्रा में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का कष्ट करेंगे।

See also  सीएम ने एथलीट को दिए मेडल बढ़ाया हौसला