13 February 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

चारधाम रूट पर फील्ड में उतरे अफसर

चारधाम रूट पर फील्ड में उतरे अफसर

प्रभारी सचिव यात्रा डॉ. आर राजेश कुमार आज केदारनाथ यात्रा मार्ग पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने श्रीनगर में अधिकारियों के साथ संक्षिप्त मुलाकात की। डॉ. राजेश ने बताया कि चार धाम यात्रा सुव्यवस्थित और सुचारु रूप से चल रही है। डॉ. राजेश ने बताया कि बदरीनाथ नेशनल हाइवे पर कहीं भी जाम की स्थिति नजर नहीं आ रही है। उन्होंने जिला प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि यात्रा मार्ग को बेहतर बना दिया गया है। जो भी छोटी-मोटी दिक्कते हैं उनका जल्द ही जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर निस्तारण किया जाएगा।

सभी सुविधाओं पर फोकस- राजेश कुमार

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने यमुनोत्री रुट के भ्रमण के दौरान यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए अधिकारियों को कुछ जरुरी निर्देश दिए थे। इसलिए वह यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर रहे हैं। निरीक्षण के दौरान मिले सभी महत्वपूर्ण तथ्य मुख्यमंत्री और अन्य सचिवगणों को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए 50 स्क्रीनिंग प्वाइंट स्थापित किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग अब तक 50 साल से ऊपर और नीचे आयु वर्ग के 1.20 लाख से ज्यादा यात्रियों की स्क्रीनिंग कर चुका है। यात्रा को देखते हुए 26 मेडिकल रिलीफ पोस्ट बनाए गए हैं। डॉ. राजेश ने बताया कि रुद्रप्रयाग जिले में उनका तीन दिन का दौरा है। यात्रा मार्ग पर मूलभूत सुविधाओं स्वास्थ्य, बिजली, पानी और सड़क आदि का स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा। यात्रा मार्ग पर खाद्य पदार्थों की जांच के लिए विशेष तौर पर मोबाइल खाद्य विश्लेषणशाला भी तैनात की गई है।

See also  आज होगा लोक कलाकार घनानंद का अंतिम संस्कार